Aloevera gel में इस पीले मसाले को मिलाकर बनाइए Face pack, फिर देखिए कैसे चेहरे से दाग धब्बे होते हैं छूमंतर

Anti acne and pimple Face mask : हम यहां एक असरदार घरेलू उपाय (home remedy) बताने जा रहे हैं जिसको फेस पर अप्लाई करके पस वाले दाने और उससे पड़े दाग धब्बे से झट से छुटकारा पा जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Skin care tips : हल्दी में विटामिन बी 6, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं.

Aloevera and haldi Face pack : चेहरे पर एक पिंपल निकल आता है तो पूरा समय ध्यान उसी पर रहता है. आप इसी सोच में डूबी रहती हैं कि ऐसा क्या करें कि स्किन से इसका नामो निशान हट जाए. अगर आप इस तरह की त्वचा संबंधी परेशानी (skin problem) से जूझ रही हैं तो यहां पर आपको बेहद ही असरदार एक घरेलू उपाय (home remedy) बताने जा रहे हैं जिसको फेस पर अप्लाई करके पस वाले दाने और उससे पड़े दाग धब्बे से झट से छुटकारा पा जाएंगी. तो बिना किसी देरी किए चलिए जान लेते हैं एलोवेरा जेल में हल्दी मिलाकर चेहरे पर कैसे लगाएं और इन दोनों में ऐसे कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन को हील करने का काम करते हैं. 

एलोवेरा और हल्दी फेस पैक कैसे बनाएं-

  • इस पैक के लिए आप एलोवेरा जैल की एक बड़ा पत्ती को तोड़कर जेल निकाल लीजिए फिर उसमें दो चुटकी हल्दी मिक्स कर दीजिए. फिर इस हर्बल पैक को 15 मिनट चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें और फिर एक लाइट मॉइश्चराइजर फेस पर अप्लाई कर लीजिए. इसके बाद आप चेहरे पर तरोताजगी महसूस करेंगी.

मोटापा घटाने के लिए रोज सुबह करें 30 मिनट यह काम, 15 दिन में लटकती पेट की चर्बी मक्खन की तरह जाएगी पिघल, रामबाण है नुस्खा

एलोवेरा के पोषक तत्व

  • इसमें विटामिन ए (vitamin a), सी (c), ई (e), फॉलिक एसिड (folic acid), कोलीन, बी1 (b1), बी2 (b2), बी3 (b3) और बी6 (b6) , बी12 (b12) पाया जाता है. इसके अलावा 20 प्रकार के मिनरल्स जिनमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, क्रोमियम, सेलेनियम, सोडियम, आयरन, पोटैशियम, कॉपर और मैंगनीज शामिल हैं.

हल्दी के पोषक तत्व

  • विटामिन बी 6 (B 6), विटामिन  सी (C), विटामिन ई ( E), विटामिन के (K), जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

"मेरा नाम निसा है": Nysa Devgan ने पैपराजी को बताया कैसे पुकारें उनका नाम


 

Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India