स्किन ही नहीं सेहत के लिए भी अच्छा है एलोवेरा, जानिए शरीर को Aloe Vera से मिलने वाले फायदों के बारे में 

Aloe Vera For Health: एलोवेरा के सेवन से सेहत से जुड़ी कई दिक्कतों को दूर किया जा सकता है. जानिए शरीर को एलोवेरा से कौन-कौनसे लाभ मिलते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Aloe Vera Health Benefits: सेहत के लिए लाभकारी है एलोवेरा. 

Healthy Food: स्किन के लिए एलोवेरा कई तरह से फायदेमंद है और अनेक प्रोडक्ट्स में एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, सिर्फ सुंदरता ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी एलोवेरा (Aloe Vera) को उपयोग में लाया जाता है. इसके औषधीय गुणों के चलते बहुत से लोग एलोवेरा को डाइट (Diet) का हिस्सा भी बनाते हैं. बता दें कि एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों के साथ-साथ एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण भी पाए जाते हैं. आइए जानें, सेहत के लिए यह किस-किस तरह से लाभकारी है. 

Dark Circles से हो चुके हैं परेशान तो खाना शुरू कर दें ये 4 चीजें, आंखों के नीचे दिख रहे काले घेरे हो जाएंगे कम 

एलोवेरा के सेहत से जुड़े फायदे | Aloe Vera Health Benefits 

सीने में जलन 


पाचन में गड़बड़ी के चलते हार्टबर्न (Heart Burn) या सीने में जलन की दिक्कत होने लगती है. इससे छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का सेवन किया जा सकता है. एलोवेरा में खाने पर पेट की जलन भी शांत हो जाती है और सीने की भी. 

ब्लड शुगर 


जिन लोगों को डायबिटीज है वे ब्लड शुगर (Blood Sugar) को कंट्रोल में रखने के लिए एलोवेरा का सेवन कर सकते हैं. इसमें ब्लड शुगर को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं. आप एलोवेरा का जूस दिन में एक बार पी सकते हैं. यह स्वाद में कड़वा होता है लेकिन सेहत के लिए अच्छा है. 

मुंह के छाले 


एलोवेरा का इस्तेमाल माउथ वॉश के रूप में भी किया जा सकता है. इसके अलावा मुंह के छालों को हटाने में यह असरदार है. एलोवेरा के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मुंह के कीटाणुओं को दूर रखते हैं और मुंह के छालों को ठीक करने में कारगर हैं. 

कब्ज से राहत 


अगर आप कब्ज (Constipation) से परेशान हैं तो अपने खानपान में एलोवेरा को शामिल कर सकते हैं. एलोवेरा को आटे में गूंथकर रोटी बनाई जा सकती है या फिर एलोवेरा का जूस (Aloe Vera Juice) भी पी सकते हैं. इसके अलावा सुबह नाश्ते में एक चम्मच एलोवेरा जैल को पानी में मिलाकर पीने पर भी फायदा मिलता है. 

Advertisement

वजन घटाना 


शरीर के बढ़े हुए वजन को कम करने में भी एलोवेरा का असर देखने को मिलता है. यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है जिससे वजन घटने में मदद मिलती है. इसके लिए एलोवेरा के जूस को खाना खाने से पहले पिया जा सकता है.

इस ड्राई फ्रूट का पानी त्वचा को बना सकता है कई गुना खूबसूरत, जान लीजिए नाम और इस्तेमाल का तरीका 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

काले रंग के को-ऑर्ड सेट में स्पॉट हुईं अनन्या पांडे

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article