स्कूल से आने के बाद बच्चों को जरूर सिखाएं ये 7 आदतें, सभी करेंगे उसकी तारीफ

आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं, जिसे माता पिता के रूप में आपको अपने बच्चे को जरूर सिखानी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चों को समय प्रबंधन की आदत सिखानी बहुत जरूरी है.

Parenting tips : हर कोई चाहता है कि उनके बच्चे की तारीफ हो. हर काम में आगे रहे चाहे एक्स्ट्रा कैरीकुलर एक्टिविटी हो या फिर पढ़ाई. लेकिन यह सारी चीजें तभी संभव हैं जब आप अपने बच्चे को सही बात और संस्कार देंगे. ऐसे में आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं, जिसे माता-पिता के रूप में अपने बच्चे को जरूर सिखानी चाहिए. चलिए जानते हैं स्कूल से आने के बाद वो कौन सी आदतें हैं, जिन्हें पेरेंट्स के रूप में बच्चे को जरूर बतानी चाहिए...

IIT और IIM पास आउट लड़की ने मोटी सैलरी वाली जॉब छोड़ क्यों शुरु किया साड़ी का स्टार्टअप, क्या है इसके पीछे की कहानी

स्कूल से आने के बाद बच्चों को क्या कहें करने के लिए

स्कूल बैग को सही जगह रखे

आप अपने बच्चे को सिखाएं कि वह अपने स्कूल बैग को सही जगह पर रखे. अपने स्टडी रूम की टेबल पर रखे.साथ ही स्कूल से आने के बाद टिफिन बॉक्स निकालकर तुरंत सिंक में डाले. वहीं, वॉटर बॉटल में बचे पानी को किसी पौधे में डाल दे. 

Advertisement
हाथ पैर और चेहरा धोना

इसके बाद आप बच्चे को ड्रेस निकाल कर हैंगर में लगाने को कहें. इसके बाद हाथ, पैर और चेहरे को अच्छे से वॉश करने के लिए कहें. इससे धूल धूप से इकट्ठा हुई गंदगी आसानी से निकल आएगी. यह आदत उन्हें  हेल्दी रखने में मदद करेगी. 

Advertisement
टाइम मैनेजमेंट सिखाएं

बच्चों को समय प्रबंधन की आदत सिखानी बहुत जरूरी है. जैसे कि किस काम को प्राथमिकता देना है, अपने समय को निर्धारित करना और अपने गोल को अचीव करना.

Advertisement
धन्यवाद कहने के लिए कहें

बच्चों को किसी अच्छे काम के लिए दूसरे को धन्यवाद कहने की आदत डालनी चाहिए. इससे बच्चे के अंदर दयालुता और विनम्रता का भाव आता है. 

Advertisement
हेल्दी चीज खाने को कहें

बच्चों को स्वस्थ खाने की आदत सिखानी चाहिए. उन्हें ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज जैसे फूड का सेवन करने की आदत डालनी चाहिए. 

होम वर्क करने के लिए कहें

वहीं, आप बच्चे को स्कूल से आने के बाद, खाना खाने और खेलने के बाद सही समय पर होमवर्क करने के लिए कहें. इसके अलावा आप अपने बच्चे को खुद से बैग बनाने की भी आदत डालिए. 

खुद से बिस्तर लगाने के लिए

इससे अलावा आप अपने बच्चे को रात में सोने से पहले बिस्तर को खुद लगाने के लिए कहें. आप बच्चे को छोटी-छोटी जिम्मेदारियां दीजिए.


 

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Top-2 की जंग, कौन खेलेगा Qualifier 1? RCB, Punjab पर संकट | IPL 2025 Playoffs | Cricket
Topics mentioned in this article