Acharya Balkrishna ने बताया जोड़ों में दर्द का तोड़, बस सरसों के तेल में मिलाकर लगा लें ये एक चीज, सालों के दर्द से मिलेगी राहत

Acharya Balkrishna ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर जोड़ों के दर्द से राहत पाने का नेचुरल तरीका बताया है. आइए जानते हैं इस खास तरीके के बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Acharya Balkrishna ने बताया जोड़ों में दर्द से राहत पाने का नेचुरल तरीका

Joint Pain Remedy: उम्र बढ़ने के साथ-साथ जोड़ों में दर्द की समस्या आम हो जाती है. हालांकि, आज के समय में कम उम्र के लोग भी इस समस्या से परेशान रहने लगे हैं. सिटिंग जॉब में लंबे समय तक एक जगह बैठे रहना, शारीरिक श्रम की कमी, पोषण की कमी और अनियमित दिनचर्या जैसे कई कारण इस दर्द को जन्म देते हैं. इससे फिर समय के साथ लोगों को चलने-फिरने यहां तक की उठने-बैठने में भी परेशानी बढ़ जाती है. अब, वैसे तो इस तरह के दर्द से छुटकारा पाने के लिए बाजार में तमाम तरह की दवाएं उपलब्ध हैं. हालांकि, आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी इस तकलीफ से राहत पा सकते हैं. यहां हम आपको एक ऐसा ही तरीका बता रहे हैं.

क्या है ये खास तरीका?

जोड़ों के दर्द से राहत पाने का ये तरीका पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक और प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण ने बताया है. अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में आचार्य बालकृष्ण बताते हैं, आयुर्वेद में ये तरीका सालों से पुराने जोड़ों के दर्द और अर्थराइटिस से निजात पाने के लिए इस्तेमाल हो रहा है. इस उपाय में कोई महंगी दवा या जटिल उपचार शामिल नहीं है. इससे अलग आपको केवल 2 चीजों की जरूरत होगी. पहली सरसों का तेल और दूसरी घृत कुमारी जिसे आम भाषा में एलोवेरा कहा जाता है.

स्किन की डॉक्टर ने बताया जिद्दी Tanning से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका, पूरी गर्मी साफ और खिली-खिली दिखेगी त्वचा

Advertisement

आचार्य बालकृष्ण के अनुसार, एलोवेरा जेल एक शक्तिशाली दर्दनिवारक के रूप में भी काम करता है. वहीं, बेहतर नतीजों के लिए आप सरसों के तेल में एलोवेरा जेल को मिलाकर इससे नियमित तौर पर मालिश कर सकते हैं. ऐसा करने से जोड़ों की सूजन कम होती है, रक्तसंचार सुधरता है और दर्द से राहत मिलती है.

Advertisement
कैसे पहुंचाता है फायदा?

आचार्य बालकृष्ण से अलग कुछ अन्य हेल्थ रिपोर्ट्स के नतीजे बताते हैं, एलोवेरा जेल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. यानी एलोवेरा जेल सूजन को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलती है. 

Advertisement

ऐसे में अगर आप भी लंबे समय से घुटनों, कंधों या पीठ के दर्द से परेशान हैं और बार-बार दवाइयों पर निर्भर रहना नहीं चाहते हैं, तो आचार्य बालकृष्ण का यह आयुर्वेदिक उपाय अपनाकर देख सकते हैं. हालांकि, अगर आपको त्वचा पर एलर्जी की समस्या है, तो एलोवेरा का प्रयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Vinod Kambli के लिए फरिश्ता बने ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, हर महीने देंगे 30 हजार की आर्थिक मदद
Topics mentioned in this article