Relationship : शादी की डेट के हिसाब से जानिए कैसा होगा आपका लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ता

Numerology tips : इस लेख में हम शादी की तारीख के हिसाब से जानेंगे आपका रिश्ता जीवसाथी के साथ कैसा होगा. इसके लिए हम अंकशास्त्र का सहारा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
8,17,26 की शादी के डेट वाले कपल्स का रिश्ता भी अच्छा होता.

Marriage date numerology : पति पत्नी का रिश्ते सबसे पवित्र होता है. इन दोनों की सूझबूझ पर ही परिवार की तरक्की और सुख शांति निर्भर होती है. लेकिन जब इस रिश्ते में हर छोटी बात पर लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाएं तो रिलेशनशिप टॉक्सिक हो जाती है. ऐसे में समझ नहीं आता है आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. तो आज हम बात करेंगे आपकी शादी की तारीख की. आप सोचेंगे झगड़े और शादी की तारीख के बीच क्या संबंध है तो बता दें कि इसका न्यूमेरोलॉजी यानी अंकशास्त्र में बहुत मायने रखता है. तो चलिए समझते अंक शास्त्र के अनुसार आपके साथी के साथ कैसा रहेगा संबंध.

शादी की डेट और रिलेशनशिप

- जिन लोगों का मूलांक 1 होता है मतलब जिसकी शादी 1, 10, 19 और 28 तारीख में हुई होती है उनके बीच नोक-झोंक बनी रहती है. 

- वहीं, 2 मूलांक वाले यानी जिनकी शादी 2, 11, 20 और 29 में हुई होती है उनके बीच एक दूसरी की केयर बहुत होती है. आपस में प्यार बहुत होता है. कठिन समय में वो साथ खड़े रहते हैं.

- अंकशास्त्र के अनुसार जिनकी शादी 3, 30, 12 और 21 में हुई होती है ऐसे पार्टनर के बीच अनुशासन होता है. इनका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहता है.

- वहीं, 4, 13, 22 और 31 की डेट में हुई शादी में कपल के बीच एक दूसरे से उम्मीद बहुत होती है. इनका वैवाहिक जीवन अच्छा होता है.

- मूलांक 5 वाले यानी जिनकी शादी 5, 14, 23 की तारीख में हुई होती है तो ये कोई फैसला बहुत जल्दी ले लेते हैं. इन लोगों के बीच कभी कभार ही लड़ाई होती है.

- जिनकी शादी 6, 15 और 24 में हुई होती है वो पार्टनर आपस में बहुत फ्रेंडली होते हैं. इनकी चर्चा रिश्तेदारों में बहुत होती है.

- मूलांक 7 वाले यानी 7, 16, 25 की तारीख वाले पार्टनर की मैरिड लाइफ अच्छी होती है. इन दोनों को यात्रा का बहुत शौक होता है.

- 8,17,26 की शादी के डेट वाले कपल्स का रिश्ता भी अच्छा होता. ऐसे लोग बुरे वक्त में एक दूसरे के साथ रहते हैं. इनका एक दूसरे पर अटल विश्वास होता है.

- 9 मूलांक वाले यानी जिनकी शादी की डेट यानी 9, 18 और 27 होती है, इन कपल्स के बीच आपसी मतभेद बहुत होते हैं. लेकिन प्यार बहुत होता है मतभेद होने के बावजूद.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Taj Hotel पर जब हमला हुआ उस रात वहां मौजूद Motor Boat कंपनी के मैनेजर ने वहां क्या देखा ?
Topics mentioned in this article