हर कपल को रोज सुबह करने चाहिए ये 8 काम, Relationship Coach ने बताया हर दिन बढ़ेगा रिश्ते में प्यार

Relationship Tips: रिलेशनशिप और मैरिज कोच आलोक ने 8 सिंपल चीजें बताई हैं, जिन्हें आप हर सुबह अपने पार्टनर के साथ कर सकते हैं. वे कहते हैं, सुबह का समय ऐसा होता है जब हमारा दिमाग और दिल दोनों शांत होते हैं. इस समय पार्टनर के साथ बिताए गए पल पूरे दिन की टोन सेट कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपल्स को रोज सुबह करने चाहिए ये 8 काम

Relationship Tips: कोई भी रिश्ता प्यार और समझ के साथ-साथ और छोटी-छोटी कोशिशों से मजबूत बनता है. कई बार ये छोटे प्रयास भी रिश्ते में गहरी छाप छोड़ जाते हैं. रिलेशनशिप और मैरिज कोच आलोक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने ऐसे ही कुछ प्रयासों का जिक्र किया है. रिलेशनशिप कोच कहते हैं, आप अपने पार्टनर के साथ रोज कैसी बातें करते हैं, खासकर सुबह के समय कैसे पल बिताते हैं, उसका आपके रिश्ते पर खास असर पड़ता है. ऐसे में आप अपने लिए एक खास रूटीन बना सकते हैं.

Vitamin B12 का भंडार है ये चीज, रोज बस 1 चम्मच खाने से शाकाहारी लोगों को भी मिल जाएगा 100% बी12

कोच आलोक ने 8 सिंपल चीजें बताई हैं, जिन्हें आप हर सुबह अपने पार्टनर के साथ कर सकते हैं. वे कहते हैं, सुबह का समय ऐसा होता है जब हमारा दिमाग और दिल दोनों शांत होते हैं. इस समय पार्टनर के साथ बिताए गए पल पूरे दिन की टोन सेट कर सकते हैं. जब कपल एक-दूसरे के लिए थोड़ा समय निकालते हैं, मुस्कुराते हैं, बात करते है और एक-दूसरे की मौजूदगी को महसूस करते हैं, तो उनके बीच एक खूबसूरत भावनात्मक कनेक्शन बनता है. यही कनेक्शन आगे चलकर रिश्ते में भरोसा, प्यार और समझ बढ़ाता है. 

क्या करें?

नंबर 1- एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराएं 

दिन की शुरुआत मुस्कान से होने पर मन हल्का और पॉजिटिव महसूस करता है.

नंबर 2- प्यार से कुछ कहें

आपके मुंह से 'गुड मॉर्निंग', 'तुम अच्छे लग रहे हो' जैसी छोटी-छोटी बातें भी आपके पार्टनर को बेहद खुश कर सकती हैं. 

नंबर 3- एक छोटी-सी झप्पी दें 

सुबह अपने पार्टनर को हग करें और उन्हें बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं.

नंबर 4- साथ में पानी पिएं

यह छोटी सी आदत सिर्फ हेल्थ के लिए नहीं, बल्कि कनेक्शन के लिए भी अच्छी है.

नंबर 5- दिन की प्लानिंग करें

इससे दोनों एक-दूसरे को समझ पाते हैं और आपसी सपोर्ट बढ़ता है.

नंबर 6- तारीफ करें

एक-दूसरे की तारीफ करने से रिश्ता और मजबूत होता है.

नंबर 7- पहले दस मिनट फोन से दूरी

सुबह उठते ही फोन चलाने से बचें. इससे अलग समय रहने पर एक-दूसरे से बातें करें. इससे आपसी संवाद बढ़ता है और दिन की शुरुआत शांत होती है.

नंबर 8- एक-दूसरे को अच्छा दिन विश करें

ऐसी पॉजिटिव विश भी आपके दिन को अच्छा करती हैं.

इन छोटी-छोटी आदतों से आपके रिश्ते में बड़ा बदलाव आ सकता है. बस जरूरी है कि आप हर सुबह थोड़ा-सा समय अपने पार्टनर को दें. जब दो लोग मिलकर अपने रिश्ते में निवेश करते हैं, तो उनका प्यार हर दिन बढ़ता जाता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
CM Yogi: घुसपैठियों को CM योगी की खुली चिट्ठी, रोहिंग्या टू बांग्लादेशी, उल्टी गिनती शुरू | Breaking
Topics mentioned in this article