इन 7 नेचुरल तरीकों से पाएं घने और मोटे बाल, Hair Care के ये टिप्स हैं सबसे बेस्ट

Thick Hair Tips: बालों की सेहत को बनाए रखने और घने व मोटे बाल पाने के लिए आजमाएं ये तरीके. लहराते हुए दिखने लगेंगे बाल. 

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
How To Get Thick Hair: इस तरह घने और मोटे हो जाएंगे बाल. 

Hair Care Tips: घने और लहराते बाल आजकल के मौसम में सपने जैसे ही लगने लगे हैं. कभी सर्दी की शुष्क हवाएं तो कभी गर्म पाने से बाल धोने के चलते बालों पर ग्रीस (Greasy Hair) दिखाई देने लगता है. वहीं, इस मौसम में होने वाले डैंड्रफ से भी बाल दबे-दबे दिखाई पड़ते हैं. घने बालों (Thick Hair) की इच्छा को मन में दबाए रखने के बजाय अगर कुछ आम बातों पर ध्यान दिया जाए तो बालों को घना और मुलायम बनाने में मदद मिलती है. यहां कुछ ऐसे ही टिप्स दिए गए हैं जिनसे आपको समझ आएगा कि बालों पर कब कौनसे और किस तरह के प्रोडक्ट्स लगाने चाहिए और कुछ बेसिक बातों को ध्यान में रखकर किस तरह बालों की देखरेख की जाए. 

यूरिक एसिड बढ़ गया है शरीर में तो इन पत्तियों का सेवन कर दीजिए शुरू, कम होने लगेगा Uric Acid का लेवल 

कैसे पाएं घने बाल | How To Get Thick Hair 

स्कैल्प पर दें ध्यान 


बालों को घना बनाने के लिए स्कैल्प पर सही तरह से ध्यान देने की बेहद जरूरत होती है. स्कैल्प को आप जितना अच्छी तरह से साफ करेंगे उतने ही बेहतर आपके बाल बनेंगे. अगर आपको बालों में बिल्ड-अप नजर आए या फिर डैंड्रफ (Dandruff) जमा हुआ दिखे तो हफ्ते में 3 से 4 बार हेयर वॉश करें. 

ऐसे करें शैंपू 


बालों के लिए सही शैंपू का चुनाव भी जरूरी होती है. ऐसे शैंपू को चुनें जो स्कैल्प को साफ करे और बालों को दबाने की कोशिश ना करे. साथ ही शैंपू (Shampoo) लगाकर बालों पर ज्यादा जोर से ना घिसे. इससे बाल टूटने लगते हैं और रगड़ खाने पर रूखे-सूखे भी हो जाते हैं. 

हीटिंग टूल्स से बनाएं दूरी 


इस मौसम में गीले बाल बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते. ऐसे में हम हीटिंग टूल्स का भी खूब इस्तेमाल करते हैं. वहीं, बालों को स्टाइल करने के लिए भी हीटिंग टील्स जैसे स्ट्रेटनर या कर्लर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, इन टूल्स का इस्तेमाल बालों को ग्रीसी भी बना सकता है और डैंड्रफ का कारण बन सकता है जिससे बालों का वॉल्यूम कम हो जाता है. 

कंघी को रखें साफ 


जिस कंघी से आप रोजाना बाल झाड़ रहे हैं उस कंघी का साफ रहना भी बेहद जरूरी है. कंघी गंदी रहेगी तो बालों पर भी यही गंदगी बार-बार लगेगी और साफ बाल भी स्कैल्प से गंदे हो जाएंगे. इसके अलावा कोशिश करें कि कभी भी किसी और की कंघी इस्तेमाल ना करें. 

Advertisement

बार-बार ना लगाएं हाथ 


आपने शायद यह नोटिस ना किया हो लेकिन बालों पर बार-बार हाथ फेरने पर बाल ग्रीसी होने लगते हैं. इससे बालों में तेल आने लगता है और सुबह धोए (Hair Wash) हुए बाल भी दोपहर तक चिपचिपे नजर आने लगते हैं. 

सेब का सिरका आ सकता है काम 

नहाने वाले मग्गे में पानी भरकर उसमें 2 चम्मच सेब का सिरका डालें. इस पानी से बालों को धोने पर स्कैल्प की सफाई होती है, बालों में वॉल्यूम आता है और बाल घने नजर आ सकते हैं. 

Advertisement
ज्यादा देर तक ना पहने टोपी 


सर्दियों में ऊनी टोपी तो गर्मियों में धूप से बचने के लिए अक्सर लोग हैट पहन लेते हैं. लेकिन, हैट जरूरत से ज्यादा देर पहने रखने पर स्कैल्प को गंदा कर सकती है. हैट से सिर पर आने वाला पसीना दबा ही रह जाता है जिससे बिल्ड-अप, डैंड्रफ, चिपचिपाहट और क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत होती है. 

हर किसी को नहीं बतानी चाहिए ये 5 बातें, अच्छे से अच्छे रिश्ते भी हो जाते हैं खराब 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: ट्रंप का 'टैरिफ फैक्टर', भारत पर कितना असर? | NDTV India
Topics mentioned in this article