चेहरे को सुनहरा निखार देते हैं ये 7 फेस पैक्स, सर्दियों के लिए हैं परफेक्ट 

Glowing Skin: सर्दियों के मौसम में खोया-खोया नजर आता है त्वचा का निखार तो देख लीजिए कुछ फेस पैक्स लगाकर. चेहरे की चमक लौट आएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Face Packs For Glowing Skin: चेहरा निखारने में कमाल का असर दिखाते हैं ये फेस पैक्स. 

Winter Skin Care: मौसम की मार त्वचा पर भी खूब पड़ती है. खासकर मौसम अगर सर्दियों का हो तो त्वचा शुष्क, बेजान और कोई भी क्रीम लगाने पर चिपचिपी नजर आने लगती है. ऐसे में त्वचा का सही तरह से ख्याल रखने के लिए आप यहां बताए फेस पैक्स लगाकर देख सकते हैं. हफ्ते में एक बार लगाए जाने वाले इन फेस पैक्स (Face Packs) से स्किन की ड्राइनेस दूर होगी, खुजली से राहत मिलेगी, चेहरा रूखा-सूखा सफेद नहीं नजर आएगा और त्वचा इरिटेटेड भी नहीं महसूस करेगी. जानिए सर्दियों के लिए परफेक्ट फेस पैक्स बनाने के तरीके. 

नहाने के बाद चेहरे पर लगा ली यह चीज तो सर्दियों में सूखकर नहीं फटेगी त्वचा, खिली रहेगी स्किन 

निखरी त्वचा के लिए सर्दियों के फेस पैक्स | Winter Face Packs For Glowing Skin 

शहद का फेस पैक 

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच शहद, कुछ बूंदे नींबू के रस की और जरूरत के अनुसार गुलाबजल ले लें. सभी चीजों को मिलाएं और बस तैयार है आपका फेस पैक. इसे चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को हल्का गीला कर लें जिससे फेस पैक लगाने में आसानी हो. 

कॉफी फेस मास्क 

त्वचा निखारने वाले इस फेस को बनाने के लिए आपको पिसी कॉफी, शहद और दूध की जरूरत होगी. आप चाहे तो कॉफी (Coffee) के साथ कोकोआ पाउडर भी ले सकते हैं. 2 चम्मच कॉफी, एक चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार दूध लेकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. 

Advertisement
दही का फेस मास्क 

लैक्टिक एसिड और अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड से भरपूर दही त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटाने में असरदार है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच शहद, 2 चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी (Turmeric) को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. त्वचा निखर जाएगी. 

Advertisement
चावल के आटे का फेस पैक 

चावल के आटे को कटोरी में एक चम्मच निकालें और बराबर मात्रा में पिसा हुआ ओटमील और शहद लें. पेस्ट बनाकर चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं. 

Advertisement
पपीते का फेस पैक 

इस फेस पैक को बनाने के लिए पके पपीते का टुकड़ा लें और पीस लें. इसमें थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स हटती हैं और त्वचा की सतह पर जमी गंदगी कम होती है.

Advertisement
बेसन का फेस पैक 

बेसन घर की ऐसी चीज है जिससे अलग-अलग तरह से फेस पैक्स (Besan Face Packs) बनाए जा सकते हैं. सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 2 चम्मच बेसन में एक चम्मच दूध की मलाई, चुटकीभर हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें और धो लें. 

एलोवेरा फेस मास्क 

एलोवेरा और चंदन पाउडर को एकसाथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. यह फेस पैक एक्ने हटाने और सर्दियों में त्वचा से दाग-धब्बे कम करने में बेहद अच्छा असर दिखाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India-Middle East-Europe Rail Corridor, 2047 के विकसित भारत का रास्ता? | NDTV India
Topics mentioned in this article