Washing Hacks: आजकल हम कपड़े ही नहीं बल्कि घर के पायदान से लेकर अपने जूते तक मशीन में धोने के लिए डाल देते हैं. लेकिन, हर चीज को मशीन में डालने पर इन चीजों की क्वालिटी बिगड़ सकती है और ये चीजें वक्त से पहले खराब हो सकती हैं. कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें हाथ से धोना ही फायदेमंद होता है. इन चीजों की अच्छी सफाई के लिए भी इन्हें हाथों से धोया जाता है. ऐसे में आप यह आम गलतियां ना करें और यहां जानें किस तरह के कपड़े और धुलने वाली चीजों को वॉशिंग मशीन (Washing Machine) में नहीं डालना चाहिए.
रूखेपन के कारण बंजर जमीन जैसी दिखने लगी है त्वचा, तो यह एक तेल स्किन की ड्राइनेस कर देगा दूर
वॉशिंग मशीन में नहीं धोनी चाहिए ये चीजें | Things You Should Not Wash In Washing Machine
ऊनी टोपीअगर आप मशीन में ऊनी टोपी डालकर घुमाते हैं तो इससे यह टोपी खराब हो सकती है. ऊनी टोपी मुलायम होती है इसीलिए इसे हाथ से ही धोना चाहिए और रूई के रेशे खराब ना हों इसके लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए.
जिन कपड़ों पर सिप्पी-मोती लगे होते हैं या कहें जिनपर सिक्विन का वर्क हुआ होता है उन्हें वॉशिंग मशीन में डालकर धोने से परहेज करना चाहिए. वॉशिंग मशीन में घुमाने पर सिप्पी निकलने लगते हैं और इनके धागे कमजोर पर जाते हैं और टूटे धागे पूरे कपड़े पर नजर आना शुरू हो जाते हैं.
कपड़ों पर कई तरह के धब्बे (Stains) लगते ही रहते हैं. लेकिन, अगर कपड़ों पर कुकिंग ऑयल, गेसोलिन, एल्कोहल या फिर मोटर ऑयल के धब्बे हों तो इन्हें मशीन में नहीं घुमाना चाहिए. इस तरह के धब्बों से आग लगने का डर रहता है.
रेनकोट
रेनकोट वॉटरप्रूफ होते हैं और जब इन्हें मशीन में डाला जाता है तो रेनकोट गुब्बारे की तरह फूल जाते हैं. इससे होता यह है कि रेनकोट के फटने का डर रहता है और मशीन को भी नुकसान हो सकता है.
लेस वाले कपड़े डेलिकेट होते हैं और मशीन में बार-बार घूमने से खराब हो सकते हैं. ऐसे में लेस वाले कपड़ों को खासतौर से हाथों से बेहद ध्यान से धोना चाहिए.
फैंसी ब्रामहंगी, फैंसी और लेस या पैडेड ब्रा (Bra) को वॉशिंग मशीन में धोने से परहेज करना चाहिए. खासकर अगर अंडरवायर वाली ब्रा हो तो मशीन में खराब हो सकती हैं. ब्रा के कट-फटकर खराब होने की संभावना भी ज्यादा होती है.