@Instagram/saanandverma
03/12/2024
Byline Shikha Sharma
सालों तक खराब नहीं होगी आपकी वॉशिंग मशीन, अगर ऐसे करेंगे यूज
Image credit: Lexica
वॉशिंग हर होममेकर का फेवरेट टूल मानी जाती है. मैले-से मैले कपड़ों को हाथ से होने की टेंशन को इसने खत्म कर दिया है.
Image credit: Lexica
ऐसे में वॉशिंग मशीन जल्दी खराब न हो, इसके लिए आपको इन टिप्स पर ध्यान देना चाहिए.
Image credit: Unsplash
वॉशिंग मशीन के लिए स्पेशल डिटर्जेंट ही यूज करें. इससे मशीन की लाइफ लंबी होती है और कपड़े भी अच्छे से साफ होते हैं.
Image credit: Lexica
वॉशिंग मशीन के ड्रम, फिल्टर और डिटर्जेंट ड्रावर को हर महीने एक बार साफ करें. इससे पानी का फ्लो सही रहता है.
Image credit: Pexels
वॉशिंग मशीन के इस्तेमाल के बाद उसका डोर खोलकर रखें, ताकि अंदर की नमी सूख जाए. इससे मोल्ड और बैक्टीरिया से बचाव होगा.
Image credit: Unsplash
वॉशिंग मशीन में कपड़े डालते समय उसकी मैक्सिमम लिमिट का ध्यान रखें. ज्यादा कपड़े डालने से मशीन पर दबाव बढ़ता है.
Image credit: Pexels
वॉशिंग मशीन को सही तरीके से सेट करें ताकि वह झुकी न हो. इससे मशीन के पार्ट्स पर कम दबाव पड़ेगा.
Image credit: Pexels
कपड़ों के टाइप के हिसाब से मशीन में स्पिन सेटिंग चुनें. भारी कपड़ों के लिए हाई स्पिन और डेलिकेट कपड़ों के लिए लो स्पिन यूज करें.
Image credit: Pexels
हार्ड वॉटर का इस्तेमाल मशीन के हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है. वॉटर सॉफ्टनर यूज करें या मशीन में फिल्टर लगवाएं.
और देखें
Compact Living की परफेक्ट चॉइस हैं Sofa Cum Bed, कीमत सिर्फ 7000 रुपए
Click here