बच्चे की मेंटल और इमोशनल हेल्थ को खराब करती हैं पैरेंट्स की ये 6 गलतियां, चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बताए नेगेटिव बिहेवियर्स 

Parenting Mistakes: माता-पिता अक्सर ही बच्चों के साथ जाने-अनजाने ऐसा व्यवहार अपना लेते हैं जिससे बच्चे को मानसिक तौर पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है. इसी बारे में बता रहे हैं चाइल्ड स्पेशलिस्ट. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Negative Behaviors Of Parents: चाइल्ड स्पेशलिस्ट से जानिए कुछ आम पैरेंटिंग मिस्टेक्स के बारे में. 

Parenting Tips: बच्चों का मन नाजुक होता है. माता-पिता अगर बच्चे से प्यार से बात करते हैं तो बच्चे भी हमेशा चहकते और खिलखिलाते नजर आते हैं, वहीं अगर बच्चों को हमेशा डांट-डंपटकर रखा जाए या फिर नकारात्मक बातें (Negative Things) उनसे कही जाएं तो बच्चे के मन-मस्तिष्क पर असर पड़ता है. चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. सोरोजित गुप्ता का कहना है कि माता-पिता की कही गई नेगेटिव बातें और उनका नेगेटिव व्यवहार (Negative Behavior) बच्चे के मेंटल और इमोशनल हेल्थ को खराब कर सकता है. ऐसे में चलिए डॉक्टर से ही जानते हैं कि पैरेंटिंग की वो कौनसी गलतियां हैं जिन्हें पैरेंट्स को समय रहते सुधार लेना चाहिए. 

सिर या दाढ़ी के बाल हो गए हैं सफेद तो आयुर्वेदिक डॉक्टर के बताए इस स्प्रे से काले हो जाएंगे हेयर, घर पर बना सकते हैं यह नुस्खा 

6 गलितयां जो पैरेंट्स को नहीं करनी चाहिए | 6 Parenting Mistakes To Avoid 

हर बात पर गलती निकालना 

चाइल्ड स्पेशलिस्ट का कहना है कि बात-बात पर अगर बच्चे की गलतियां निकाली जाएं तो इससे बच्चे का सेल्फ कोंफिंडेंस कम होता है. बच्चे को एप्रिशिएट करना और उसकी तारीफ करना जरूरी होता है. 

Advertisement
हर चीज को माइक्रो मैनेज करना 

बच्चे को अगर जरूरत से ज्यादा कंट्रोल किया जाए तो इससे उनका बच्चों को नई चीजें खुद से एक्सीपीरियंस करने दें और उनकी क्षमता पर विश्वास दिखाएं. 

Advertisement
दूसरों से तुलना करना 

पैरेंट्स की अक्सर ही आदत (Parenting Habit) होती है कि वे अपने बच्चे की दूसरे बच्चों से तुलना करते हैं. कभी-कभी यही कह देते हैं कि देखो तुम्हारा भाई तुमसे कितना ज्यादा स्मार्ट है. चाइल्ड स्पेशलिस्ट का कहना है कि यह सब कहना बंद कर दें. हर बच्चा यूनिक होता है और उनकी इंडिविजुएलिटी यानी अलग व्यक्तित्व का सम्मान किया जाना जरूरी है. 

Advertisement
बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट होना 

पैरेंट्स का बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट हो जाना सही नहीं है. डिसिप्लिन जरूरी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बच्चों को पनिश किया जाए. बच्चों को प्यार से समझाएं, रूल्स वगैरह बताएं. इस तरह बच्चों को समझाया जाए तो उनपर मानसिक तनाव नहीं बढ़ता. 

Advertisement
हर चीज में प्रेशर डालना 

चाइल्ड स्पेशलिस्ट का कहना है कि हर चीज में बच्चे पर प्रेशर नहीं डालना चाहिए. चाहे बेस्ट मार्क्स के लिए हो या फिर स्पॉर्ट्स में अच्छा करके दिखाने के लिए. बच्चे की अचीवमेंट पर फोकस करें और उसपर दबाव ना बनाएं.  

अपनी गलतियां ना मानना 

अक्सर ही पैरेंट्स अगर कोई गलती करते हैं तो अपनी गलती नहीं मानते. चाइल्ड स्पेशलिस्ट का कहना है कि पैरेंट्स भी तो गलती कर सकते हैं. अगर गुस्से में कभी बच्चे को कुछ बोल दिया तो उसके लिए बच्चे को सॉरी जरूर कहें. बच्चे माता-पिता से ही सीखते हैं. पैरेंट्स को अपनी गलती मानते देखेंगे तो बच्चे भी अपनी गलतियां मानेंगे और सॉरी कहने लगेंगे. 

Featured Video Of The Day
SP सांसद Ramji Lal Suman के काफिले की गाड़ियां टकराई, Karni Sena के Workers को देख मची हड़बड़ी