महंगे फेशियल भी हो जाएंगे फेल अगर खाना शुरू कर दीं ये 6 चीजें, अंदर से निखर जाएगा चेहरा

Foods For Glowing Skin: खानपान की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं और त्वचा पर हाइड्रेशन, चमक और निखार बनाए रखती हैं. आप भी इन चीजों को अपने खानपान का हिस्सा बना सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Glowing Skin Home Remedies: त्वचा को निखारने के लिए खाएं ये फूड्स. 

Skin Care: स्किन केयर में हम जाने कितने ही पैसे खर्च कर देते हैं, लेकिन कई बार त्वचा को बाहरी नहीं बल्कि अंदरूनी रूप से पोषण की जरूरत होती है. ऐसे कई फूड्स हैं जिन्हें डाइट का हिस्सा बनाने पर स्किन को अंदर से निखार मिलने लगता है. इन चीजों में त्वचा को फायदा देने वाले ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, जिंक, विटामिन ए, सी और ई के साथ ही एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं ये कौनसी चीजें (Healthy Foods) हैं जिन्हें डाइट का हिस्सा बनाने पर सेहत ही नहीं बल्कि त्वचा भी स्वस्थ रहती है और बेदाग होकर निखरने लगती है. 

पानी में उबालें रसोई की यह चीज और धो लें चेहरा, स्किन ग्लोइंग हो जाएगी आपकी

त्वचा को निखारने वाले फूड्स | Foods For Glowing Skin 

अखरोट 

खानपान में अखरोट को शामिल किया जाए तो यह शरीर को हेल्दी फैटी एसिड्स, जिंक और एंटी-ऑक्सीडेंट्स देता है. अखरोट को खाने पर स्किन की सेहत अच्छी रहती है. अखरोट को स्नैक्स की तरह खाया जा सकता है या फिर इसे सलाद, स्मूदी या ओट्स में डालकर खाएं. 

शकरकंदी 

हेल्दी स्किन के लिए शकरकंदी भी खाई जा सकती है. शकरकंदी में बीटा कैरोटीन होता है जो स्किन को स्वस्थ बनाता है. शकरकंदी खाने पर स्किन को एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं और त्वचा धूप से बची रहती हैं.

Advertisement
टमाटर 

निखरी त्वचा पाने के लिए आपने टमाटर (Tomato) को चेहरे पर तो खूब लगाया होगा लेकिन टमाटर खाना भी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. टमाटर में विटामिन सी, लाइकोपीन और लुटेन भी होता है जो त्वचा को सन डैमेज से बचाने के साथ ही झुर्रियों को भी दूर रखता है. 

Advertisement
ब्रोकोली 

सेहत को दुरुस्त रखने के लिए तो ब्रोकोली को अक्सर खाया ही जाता है लेकिन इसके फायदे स्किन को भी मिलते हैं. ब्रोकोली (Broccoli) खाने पर स्किन को विटामिन सी और विटामन ए मिलता है. इससे स्किन को जिंक भी मिल जाता है जिससे ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम होता है. 

Advertisement
शिमला मिर्च 

लाल, हरी और पीली शिमला मिर्च खाने पर स्किन ग्लोइंग (Glowing Skin) बनती है. शिमला मिर्च विटामिन सी से भरपूर होती है और स्किन पर कोलाजन के प्रोडक्शन को बढ़ाती है. इससे स्किन मुलायम तो रहती ही है, साथ ही स्किन टिशूज को मजबूती भी मिल जाती है. 

Advertisement
सोयाबीन 

खानपान में सोयाबीन शामिल किया जाए तो इससे स्किन की कसावट बढ़ती है, झुर्रियां दूर रहती हैं और स्किन पर निखार आता है. सोया से स्किन की ड्राइनेस भी दूर होती है. सोयाबीन को सब्जी, सलाद या पुलाव वगैरह में डाला जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Rajya Sabha में मशहूर तबला वादक Zakir Hussain को श्रद्धांजलि | Parliament Winter Session