महुआ महिलाओं के लिए हो सकता है अमृत, यहां जानिए इसके 6 फायदे

वैसे तो इसका सेवन महिला पुरुष दोनों कर सकते हैं, लेकिन हम यहां पर आपको यह फल महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सके अलावा यह पेट के दर्द, थकान, और मूड स्विंग्स से भी राहत पहुंचाने का काम करते हैं.  

Mahua health benefits : महुआ के फल, फूल, बीज, छाल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन और विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. आयुर्वेद में इसे एक औषधीय फल माना गया है, यही कारण है इसे औषधिय चिकित्सा में सालों से कई रोगों के उपचार में उपयोग में लाया जा रहा है. वैसे तो इसका सेवन महिला पुरुष दोनों कर सकते हैं, लेकिन हम यहां पर आपको यह फल महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है इसके बारे में बताने जा रहे हैं...

सुबह खाली पेट इन 2 हरी पत्तियों का जूस पीना कर दीजिए शुरु, मिलेंगे 4 जबरदस्त फायदे

महुआ महिलाओं के लिए कैसे है फायदेमंद- How is Mahua beneficial for women

पीरियड में पहुंचाए राहत

महुआ में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो पीरियड की समस्याओं को कम करने में मददगार हो सकते हैं. इसके अलावा यह पेट के दर्द, थकान, और मूड स्विंग्स से भी राहत पहुंचाने का काम करते हैं.  

त्वचा बनाए चमकदार

महुआ त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन ई होते हैं, जो त्वचा को चमकदार और जवान बनाने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement
हेयर फॉल रोके

वहीं, यह बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में भी मददगार साबित हो सकता है. साथ ही ये हेयर फॉल की भी परेशानी को दूर कर सकता है.

Advertisement
गर्भावस्था में पहुंचाए फायदेमंद

महुआ गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें फोलिक एसिड और आयरन होता है जो गर्भ में पल रहे शिशु के विकास के लिए जरुरी हैं.

Advertisement
इम्यून करे मजबूत

साथ ही महुआ में विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट होता है, ऐसे में इसका सेवन आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद कर सकता है. 

Advertisement
एनामिया में फायदेमंद

इसके अलावा जिन महिलाओं को एनीमिया की दिक्कत है, वह महुआ का सेवन कर सकती हैं. लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करें नहीं तो फिर नुकसान भी उठाने पड़ सकते हैं, क्योंकि इसकी तासीर गरम होती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Waqf law के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन ने कैसे Murshidabad को दंगाबाद में बदल दिया? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article