कुछ तलने के बाद बच गया है कुकिंग ऑयल तो इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, फेंकने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Cooking Oil Uses: कई बार पूड़ी या पकौड़े वगैरह तलने के बाद कुकिंग ऑयल गंदा दिखने लगता है और लोग इसे उठाकर फेंक देते हैं. लेकिन, इस कुकिंग ऑयल को साफ करके कई अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
How To Reuse Cooking Oil: बचा हुआ कुकिंग ऑयल कई अलग-अलग तरह से किया जा सकता है इस्तेमाल. 

Cooking Oil Hacks: खाना बनाने के लिए कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है. इस तेल को सब्जी बनाने, शैलो फ्राई करने या फिर डीप फ्राइंग यानी चीजें तलने में भी इस्तेमाल में लिया जाता है. यूं तो ज्यादातर पकवान बनाने के लिए तेल का कम ही इस्तेमाल होता है. लेकिन, बात जब डीप फ्राइंग की आती है तो ढेर सारे तेल (Oil) को बर्तन में उड़ेला जाता है. पूड़ी, पकौड़े या फिर चिकन वगैरह को डीप फ्राई किया जाए तो तेल में इन चीजों के कण भी आ जाते हैं. इससे तेल गंदा दिखने लगता है. अगर कुछ नॉन वेज बना हो तो सब्जी वगैरह बनाने में इस गंदे तेल का इस्तेमाल करने से परहेज किया जाता है. इससे एक ही तरीका समझ आता है कि इस तेल को उठाकर फेंक दिया जाए. मगर ऐसे भी कई तरीके हैं जिनसे इस बचे हुए तेल को इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां जानिए इस बचे हुए कुकिंग ऑयल (Cooking Oil) का किस-किस तरह से एकबार फिर इस्तेमाल किया जा सकता है. 

इन 3 चीजों से बनकर तैयार होता है ABC जूस, शरीर को मिलते हैं पूरे 10 फायदे 

बचे हुए कुकिंग ऑयल का दोबारा कैसे करें इस्तेमाल | How To Reuse Leftover Cooking Oil 

सबसे पहले इस तेल को साफ करने की जरूरत होती है. इसके लिए कुकिंग ऑयल को ठंडा करें. इसके बाद तेल को छन्नी से छानें जिससे गंदगी वाले कण छन्नी में रह जाएं और साफ तेल कंटेनर में आ जाए. इस तेल को हल्का गर्म करके साफ कंटेनर में स्टोर करके रखा जा सकता है. इसके बाद यह तेल इस्तेमाल के लिए तैयार है. 

तड़के में कर सकते हैं इस्तेमाल 

इस बचे हुए तेल से चावल या दाल वगैरह में तड़का लगाया जा सकता है. खासतौर से फ्राइड राइस बनाने में इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ नॉनवेज बनाने में भी इस तेल को इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement
लैंप में डाल सकते हैं 

आज भी बहुत से घरों में दीये वाले लैंप जलाए जाते हैं. खासतौर से घर की डेकोरेशन में इन लैंप का इस्तेमाल किया जाता है. इन लैंप्स को जलाने के लिए आप इस बचे हुए तेल को इनमें डाल सकते हैं. इसके अलावा डेकोरेशन वाले दीयों में इस तेल का इस्तेमाल हो सकता है.

Advertisement
फर्नीचर की सफाई 

ना सिर्फ खाने-पीने में बल्कि और भी कई तरीकों से इस बचे हुए तेल (Leftover Oil) का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इस तेल को फर्नीचर पॉलिश करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. तेल में वाइट विनेगर मिलाकर इसे सफाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement
बेकिंग में कर सकते हैं इस्तेमाल 

इस बचे हुए तेल का इस्तेमाल बेकिंग ट्रे पर लगाने के लिए किया जा सकता है. कुछ चटपटा बना रहे हैं या कुछ मीठा भी है तब भी बेकिंग ट्रे पर इस तेल को लगा सकते हैं. 

Advertisement
जानवरों के खाने में 

कई बार जानवरों को जो खाना दिया जाता है उसमें हल्का-फुल्का तेल ऊपर से छिड़कने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. ऐसे में इस बचे हुए कुकिंग ऑयल को इस खाने में छिड़कने या इसे सीजन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ना करें यह गलती

इस्तेमाल किए गए कुकिंग ऑयल को गंदा समझकर किचन के सिंक में नहीं उड़ेलना चाहिए. अगर गर्म तेल सिंक में फेंका जाए तो इससे सिंक का पाइप जल सकता है. इसके अलावा, तेल और उसकी गंदगी किचन के ड्रेनेज पाइप में चिपकने से पानी का बहाव अवरुद्ध हो सकता है. इससे पाइप में गंदगी जमने लगती है जिसे साफ करना मुश्किल होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
''Bharat Atta" और "Bharat Rice" की रिटेल सेल का फेज-II लांच | NDTV India
Topics mentioned in this article