फेस वॉश नहीं है तो रसोई की इन 5 चीजों से भी धो सकते हैं चेहरा, चांदी जैसी दिखने लगती है चमक 

Cleansing Face: चेहरे को फेस वॉश से भी बेहतर तरह से क्लेंज कर सकती हैं घर की कुछ चीजें. जान लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Homemade Face Wash: चेहरा साफ कर देती हैं ये चीजें. 
istock

Skin Care: चेहरे को क्लेंज करने के लिए आमतौर पर फेस वॉश का इस्तेमाल ही किया जाता है. लेकिन, कई बार फेस वॉश खत्म हो जाता है या ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो फेस वॉश (Face Wash) नहीं खरीदते हैं और आज भी आम साबुन से ही चेहरा साफ करते हैं. ऐसे में चेहरा धोने के लिए घर की कुछ चीजों का इस्तेमाल फेस वॉश की तरह किया जा सकता है. ये चीजें चेहरे को बेहतर तरह से क्लेंज कर सकती हैं. इनसे डेड स्किन सेल्स हटती हैं, त्वचा से गंदगी हटती है और छोटी-मोटी अशुद्धियां भी निकल जाती हैं. जानिए कौन-कौनसी हैं ये चीजें. 

स्किन केयर में मुल्तानी मिट्टी को शामिल करने के हैं कई तरीके, बस इन 4 चीजों को मिलाकर लगा लें चेहरे पर

फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करने वाली चीजें | Things To Use As Face Wash 

दूध 

कच्चे दूध को अक्सर ही क्लेंजर की तरह इस्तेमाल किया जाता है. यह एक असरदार घरेलू नुस्खा भी है. दूध से चेहरा धोने के लिए इसे जस का तस चेहरे पर पानी की तरह ना मारें बल्कि इसे कटोरी में निकालकर रूई से चेहरे पर मलें. 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर कच्चा दूध (Raw Milk) मलने पर आपको मैल और डेड स्किन सेल्स निकलती हुई नजर आएंगी. इसके बाद पानी से चेहरा साफ करें. स्किन निखर जाएगी. 

बढ़ाने हैं बाल तो इन 5 चीजों को खाना कर दीजिए शुरू, मिलेगा भरपूर विटामिन ई, जड़ें हो जाएंगी मजबूत 

शहद 

चेहरे को साफ करने के लिए शहद (Honey) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. शहद स्किन को चमक प्रदान करता है. चेहरे को पानी से हल्का गीला करें. इसके बाद एक चम्मच शहद को चेहरे पर लगाएं, हल्के हाथ से मलें और फिर चेहरा पानी से धो लें. स्किन पर ताजगी नजर आएगी. 

दही 

दूध की ही तरह दही भी स्किन को क्लेंज करता है. दही को चेहरे पर नमी के लिए लगाया जा सकता है. यह चेहरे को हल्का एक्सफोलिएट भी करता है इसीलिए रोजाना दही का इस्तेमाल ना करें बल्कि हफ्ते में एक से दो बार ही चेहरे को दही से साफ करें. 

Advertisement
खीरा 

पेट को ही नहीं बल्कि त्वचा को भी ताजगी देता है खीरा. खीरे के रस (Cucumber Juice) से भी चेहरे को धोया जा सकता है. यह समझना जरूरी है कि चेहरा धोने का मतलब उसपर झाग बनाना ही नहीं है बल्कि चेहरे की गंदगी दूर करना ही चेहरा धोने का मकसद होता है. ऐसे में खीरे का रस कारगर साबित होता है. 

बेसन 

चेहरे पर बेसन को आमतौर पर फेस पैक की तरह लगाया जाता है. लेकिन, एक जमाना वो भी था जब बेसन को नहाने और चेहरा धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बेसन में हल्दी मिलाएं और पानी के साथ पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर मलें और फिर चेहरा धो लें. त्वचा की चमक देखते ही बनती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mumbai: देर रात Western Express Way पर टकराई 3 दोस्तों की कार, Porsche हुई चकनाचूर | Road Accident
Topics mentioned in this article