सिंगल पैरेंट हैं तो बच्चे को जरूर सिखाएं ये 5 चीजें, जिंदगी के किसी मुकाम पर खुद को अकेला महसूस नहीं करेगा बच्चा 

Single Parents: बच्चे को सही परवरिश देना माता-पिता की पहली जिम्मेदारी होती है और यह जिम्मेदारी सिंगल पैरेंट पर हो तो ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में सिंगल पैरेंट्स को कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Things Single Parents Should Teach Children: बच्चों को जरूर सिखानी चाहिए ये बातें.

Parenting Tips: बच्चे की परवरिश उसकी जिंदगी को बनाने या बिगाड़ने वाली साबित हो सकती है. ऐसे में माता-पिता की यही कोशिश रहती है कि बच्चे की परवरिश में कोई कमी ना छोड़ी जाए और उसे एक बेहतर इंसान बनाया जाए. मुश्किल तब आती है जब यह जिम्मेदारी पूरी तरह सिंगल पैरेंट पर आ जाती है. सिंगल पैरेंट्स (Single Parents) को बच्चे का माता-पिता दोनों खुद ही बनना पड़ता है और बच्चे को अपने दूसरे पैरेंट की गैरमौजूदगी महसूस ना हो इसका भी ख्याल रखना पड़ता है. अक्सर ही सिंगल पैरेंट्स के बच्चे खुद को जीवन में अकेला महसूस करने लगते हैं. लेकिन, सिंगल पैरेंट अगर कुछ बुनियादी बातों का ख्याल रखें तो बच्चे खुद को अकेला महसूस नहीं करते और एक बेहतर इंसान भी बनते हैं. 

गुड़हल के फूल से बनता है यह खास तेल, कम करता है हेयर फॉल और बढ़ाने लगता है बाल, हफ्तेभर में दिखता है असर 

सिंगल पैरेंट्स बच्चे को जरूर सिखाएं ये बातें 

पॉजिटिव अंटेशन दें 

कोशिश करें कि आप अपने बच्चे के लिए घर-परिवार का माहौल पॉजिटिव बनाकर रखें. बच्चे को पॉजिटिव अंटेशन दें, उसके साथ हंसे, खेलें, मुस्कुराएं, बात करें और इमोशनली अवेलेबल रहें. बच्चे को अपने पैरेंट की अंटेशन अच्छी लगती है और इस तरह वह अपने माता या पिता के करीब भी आता है. 

Advertisement

दांतों में लग गया है कीड़ा तो नारियल तेल में इस एक मसाले को मिलाकर लगा लीजिए दांत पर, कैविटी हो जाएगी दूर

Advertisement
टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें 

आपको अपने और बच्चे दोनों के टाइम मैनेजमेंट (Time Management) पर ध्यान देना होगा. बच्चा अगर छोटी उम्र से ही टाइम मैनेजमेंट सीखेगा और अपने समय को सही तरह से बांटना सीखेगा तो आगे चलकर जीवन में कभी उसे अपनी प्रायोरिटीज सेट करने में दिक्कत नहीं आएगी. अक्सर ही बच्चे खुद से काम को पूरा करना नहीं सीख पाते क्योंकि उन्हें किस काम को कितना देर करना है यह नहीं पता होता. 

Advertisement
खुद के साथ समय बिताना सिखाएं 

सिंगल पैरेंट्स की अगर कोई चीज बच्चों को खूब खलती है तो वो है समय की कमी. लेकिन, खुद के साथ समय बिताना उतना बुरा भी नहीं है जितना हमें लगने लगता है. आपको अपने बच्चे को सिखाना चाहिए कि खुद के साथ समय बिताना कितना अच्छा हो सकता है. किताबें पढ़ना, फिल्में देखना, गाने सुनना या अपनी कोई मनपसंद चीज करने के लिए यह समय बेहद अच्छा है. इससे बच्चे को अकेला महसूस नहीं होगा और वह खुद के साथ क्वालिटी टाइम बिताना सिखेगा सो अलग. 

Advertisement
इमोशनली अवेलेबल रहना 

इमोशनली स्ट्रोंग लोग जिंदगी में आगे ही नहीं बढ़ते बल्कि खुश भी रहते हैं. अपने बच्चे के इमोशंस को समझकर और सुनकर आप उन्हें सिखा सकते हैं कि खुद की भावनाओं को व्यक्त करने में कोई बुराई नहीं है. आप उनके लिए इमोशनली अवेलेबल (Emotionally Available) रहेंगे तो किसी बात से निराश होकर खुद में ही घुटते नहीं रहेंगे. कभी-कभी माता-पिता दोनों भी बच्चे के लिए इमोशनली अवेलेबल नहीं रह पाते और कभी-कभी सिंगल पैरेंट भी बच्चे को दोनों पैरेंट्स जितना सपोर्ट और समय दे देते हैं. 

अपने उदाहरण खुद बनाना 

अक्सर सिंगल पैरेंट्स के बच्चे यह सोचकर बढ़े होते हैं कि अगर उनकी जिंदगी भी अपने माता-पिता जैसी ना हो जाए. लेकिन, बच्चों को सिखाएं कि जिस तरह सबकी जिंदगी अलग होती है उसी तरह सबकी जिंदगी की कहानी भी अलग-अलग होती है. चाहे प्यार हो या शादी और बच्चों को पालना, बच्चों को समझाएं कि उन्हें अपने उदाहरण खुद बनाने हैं और किसी और को देखकर निराश नहीं होना है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली की सियासत में 360 गांवों की क्या भूमिका? क्या बदलेगी तकदीर?
Topics mentioned in this article