बच्चा हर छोटी बात पर करता है बहस तो सिर्फ इन चीजों से बन जाएगा आपका दोस्त, समझेगा जिम्मेदारियां और रहेगा अव्वल

Parenting problems : तेजी से बदलती सोसाइटी में पेरेंटिंग काफी कॉम्प्लेक्स और चुनौतीपूर्ण हो चुकी है. आज के बच्चों के साथ बेहतर अंडरस्टैंडिग के लिए पेरेंट को ज्यादा एफर्ट करने की जरूरत पड़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Parenting advice : अपने बच्चे को नहीं समझ पा रहे हैं तो इन टिप्स से जानें वह क्या चाहता है.

Parenting Tips: इन दिनों पेरेंट और बच्चों के बीच मिसअंडरस्टैंडिंग की समस्या बढ़ती जा रही है. यह सही है कि तेजी से बदलती सोसाइटी में पेरेंटिंग  काफी कॉम्प्लेक्स और चुनौतीपूर्ण हो चुकी है. ऐसे में पेरेंट के लिए बच्चों के मनोभावों को समझना आसान नहीं रह गया है. सोशल मीडिया के ओवर एक्स्पोजर के बीच बड़े हो रहे बच्चों की अपनी परेशानियां और समस्याएं होती है . आज के बच्चों के साथ बेहतर अंडरस्टैंडिग के लिए पेरेंट को ज्यादा एफर्ट करने की जरूरत पड़ सकती है. आइए जानते हैं अपने बच्चों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स.

कॉम्प्लेक्स इमोशंस

आजकल बच्चे कई तरह के इंमोशंस से गुजरते हैं . हमारी पीढ़ी के लोगों की तुलना में आज के बच्चों का जीवन ज्यादा जटिल है. ऐसे में पेरेंट को उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करना चाहिए. अपने समय से बार बार तुलना करने से कोई फायदा नहीं होगा. उन्हें अपने मन की बातों को शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.

ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं सर्दी में क्या लगाना चाहिए, ताकि स्किन रहे कोमल और चेहरा करे ग्लो

Advertisement

आजादी

आजकल बच्चे आजादी चाहते हैं. पेरेंट के लिए उन्हें दी जाने वाली आजादी और उनके लिए सीमा तय करने के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं होता है. अगर आप बच्चों को कुछ करने से रोकना चाहते हैं तो उसका कारण अच्छी तरह से बताना जरूरी है. बच्चों को ऐसा महसूस न कराएं कि आप उनके हर काम और व्यवहार पर नजर रख रहे हैं.

Advertisement

हर बच्चा अलग

हर बच्चा अपने आप में अलग व्यक्तित्व और स्वभाव को होता है. सबसे पहले उसे उसके उसी अंदाज के साथ स्वीकार करें. उन्हें किसी और की तरह दिखने या काम करने के लिए कहने से बचना जरूरी है. अधिकतर पेरेंट अपने बच्चे की यूनिकनेस को इग्नोर कर उसे किसी और की तरह देखना चाहते हैं, ऐसा करना आपके बच्चे को आपसे दूर कर सकता है.

Advertisement

उन्हें भी होता है स्ट्रेस

आजकल बच्चों में स्ट्रेस और एंग्जायटी कॉमन है. अधिकतर  पेरेंट बच्चों में शुरु हो चुकी इन परेशानियों को इग्नोर कर देते हैं. बेहतर होगा कि इस बारे में बच्चों से बात करें और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence ने जब इंसान को ही बता दिया धरती पर बोझ, जानें पूरी खबर | AI News| AI Threats
Topics mentioned in this article