हर मां को जरूर सिखानी चाहिए बच्चों को ये 5 बातें, जीवन की सीख काम आएगी उम्रभर 

Parenting Tips In Hindi: बच्चे की परवरिश का जिम्मा अक्सर मां के सिर ही होता है. एक मां जो कुछ बच्चे को सिखा सकती है वो सीख शायद ही बच्चे को कहीं और से मिल पाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Things Mothers Should Teach: कुछ चीजें बच्चे को मां ही बेहतर तरीके से सिखा सकती है.

Parenting Tips: परवरिश की बात आती है तो मां का जिक्र सबसे पहले आता है. चाहे मां से अपेक्षाएं हों या फिर मां की जिम्मेदारी मानी जाए, कहते हैं मां ही बच्चे की पहली गुरु मानी जाती है. ऐसे में मां जो कुछ बच्चे को सिखाती है वो उम्रभर बच्चे के साथ रहता है. ऐसी ही जीवन की कुछ सीखें हैं जो एक मां छोटी उम्र से ही बच्चे को सिखा सकती है. मां की दी यह दीक्षा जीवनभर बच्चे के साथ रहती है, उसे एक अच्छा इंसान बनाती है और सही-गलत में फर्क करना सिखाती है. अगर आप भी एक मां हैं तो अपने बच्चे को कुछ बातें आपको जरूर सिखानी चाहिए. 

चाहती हैं चेहरा चांद सा चमकने लगे तो लगा लीजिए इन 5 फलों के छिलके, खूबसूरती देखते ही बनेगी

मां को बच्चे को सिखानी चाहिए ये बातें 

सम्मान करना 

बच्चे को दूसरों का सम्मान करना बचपन से ही आना चाहिए. सामने वाला व्यक्ति चाहे अमीर हो या गरीब, बच्चा हो या बूढ़ा, महिला हो या पुरुष, सम्मान हर उस व्यक्ति का किया जाना चाहिए जो सम्मान (Respect) डिजर्व करता है. साथ ही, दूसरों की भावनाओं का सम्मान करना भी सिखाएं. 

क्या सफेद बालों को हल्दी से किया जा सकता है काला? जानिए इसका White Hair पर कैसे करते हैं इस्तेमाल 

Advertisement
संवेदनशीलता 

अक्सर बच्चे समझदार होते हैं, सदगुणी होते हैं और सद्भाव रखते हैं लेकिन संवेदनशील नहीं होते. संवेदनशीलता जिसे हम सेंसिटिविटी कहते हैं बड़े-बड़ों में भी नहीं होती, लेकिन छोटी उम्र से ही बच्चों को सिखाई जा सकती है. किसी की गरीबी पर ना हंसना, किसी का दुख समझना, किसी के गम को बांटना व्यक्ति के अच्छा इंसान होने की पहचान भी हैं. 

Advertisement
गलती पर माफी मांगने से ना झिझकना 

मां (Mother) को अपने बच्चों में यह गुण जरूर डालने की कोशिश करनी चाहिए कि वे कभी अपनी गलतियों से भागें ना बल्कि गलतियों से सीखें, गलती करके माफी मांगने से कभी झिझक महसूस ना करें. 

Advertisement
हिम्मत ना हारना 

बच्चों को स्कूल में भी यह बात सिखाई जाती है कि उन्हें कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, बिल्कुल वैसे ही जैसे नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती है दीवारों पर सौ बार फिसलती है. यह कविता बच्चे को सुनाएं भी और समझाएं भी. 

Advertisement
आत्मसम्मान और आत्मप्रेम 

सेल्फ रिस्पेक्ट (Self Respect) और सेल्फ लव, दो ऐसी चीजें जो हर कोई चाहता है लेकिन कम ही लोग हासिल कर पाते हैं, समझ पाते हैं. अपने बच्चे को समझाएं कि आत्मसम्मान और आत्मप्रेम क्या है और कैसे उन्हें इन दोनों ही गुणों को खुद में ढालना चाहिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article