डायबिटीज डाइट में इन 5 सुपरफूड्स को शामिल कर सकते हैं आप, मैनेज होगी Diabetes और सेहत रहेगी अच्छी 

Superfoods For Diabetes: ब्लड शुगर लेवल्स सामान्य रहें इसके लिए डायबिटीज के मरीजों को खानपान का खास ध्यान रखना पड़ता है. खानपान में हुई लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Foods To Manage Diabetes: डायबिटीज में खानपान का किन चीजों को बनाएं हिस्सा जानिए यहां. 

Diabetes Diet: डायबिटीज एक स्वास्थ्य संबंधी समस्या है जिससे आज के समय में अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. डायबिटीज होने पर ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) एकदम से घटने या बढ़ने का खतरा रहता है. एकबार डायबिटीज हो जाए तो इस बीमारी को जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है लेकिन खानपान का ख्याल रखकर इसके खतरे कम किए जा सकते हैं. खानपान की बात करें तो ऐसे कई सुपरफूड्स हैं जिन्हें डायबिटीज की डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. इन फूड्स को खाने पर शरीर को दुरुस्त रहने में मदद मिलती है, डायबिटीज मैनेज होती है और ब्लड शुगर का स्तर भी सामान्य बना रहता है. जानिए कौन-कौनसे हैं ये सुपरफूड्स जिन्हें डाइट का हिस्सा बनाया जाए. 

Alia Bhatt ने मां बनने के बाद काम पर लौटने की मुश्किलों का किया जिक्र, कहा नई माओं के लिए करती हूं फील

डायबिटीज के लिए सुपरफूड्स | Superfoods For Diabetes 

टमाटर 

टमाटर विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है. टमाटर का ग्लासेमिक इंडेक्स कम होता है और यह लाइकोपीन से भरपूर होता है जिससे ब्लड शुगर मैनेज होती है और डायबिटीज से जुड़े दिल के खतरे कम होने में मदद मिलती है. इस चलते डायबिटीज में कच्चे टमाटर (Tomato) खाने की सलाह दी जाती है. 

Advertisement
करेला 

कड़वा करेला खाने में लोग चाहे कितना ही मुंह बनाएं लेकिन यह सब्जी डायबिटीज में बेहद फायदेमंद साबित होती है. करेले में पॉलीपेप्टाइड-पी होता है जो ब्लड ग्लूकोज लेवल्स को शरीर में कम करता है. करेले की सब्जी या करेले के जूस को डायबिटीज के मरीज अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. 

Advertisement
दालें और फलियां 

फाइबर से भरपूर दालें और फलियां डायबिटीज में सेहतमंद साबित होते हैं. इनसे पेट लंबे समय तक भरा हुआ भी महसूस करता है और ब्लड शुगर स्पाइक की संभावना भी कम होती है. राजमा, छोले और दालें डायबिटीज में शामिल किए जाने पर फायदा मिलता है. 

Advertisement
सूखे मेवे 

डायबिटीज की डाइट का हिस्सा बनाने के लिए सूखे मेवे भी अच्छे होते हैं. सूखे मेवों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है. इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और कई ऑयल्स भी पाए जाते हैं जो डायबिटीज के साथ-साथ कॉलेस्ट्रोल लेवल्स घटाने में भी असर दिखाते हैं. 

Advertisement
हल्दी 

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी (Turmeric) रसोई का ऐसा मसाला है जिसे एक नहीं बल्कि कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से निजात पाने के लिए खाया जा सकता है. हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के चलते भी हल्दी डायबिटीज में फायदेमंद है. 

Photo Credit: iStock

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Featured Video Of The Day
Spotlight: फिल्म 'Jaaiye Aap Kahan Jaayenge' को लेकर संजय ने कही दिल की बात | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article