चेहरे पर मुहांसे की वजह बन सकती हैं स्किन केयर की ये 5 चीजें, परहेज है जरूरी

Pimples Causing Products: चेहरे पर पिंपल्स होने लगे हैं तो जान लीजिए कौनसे प्रोडक्ट्स इसकी वजह हो सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Skin Care Mistakes: एक्ने और पिंपल्स की वजह स्किन केयर की कुछ गलतियां हो सकती हैं. 

Skin Care: आजकल बाजार में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलने लगे हैं. इन प्रोडक्ट्स का चेहरे पर इस्तेमाल भी खूब होता है. लेकिन, अक्सर कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स त्वचा पर ब्रेकआउट्स, एक्ने और पिंपल्स (Pimples) का कारण बनते हैं. वहीं, स्किन टाइप का ध्यान ना दिया जाए तब भी चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं. इससे स्किन का टेक्सचर तो खराब होता ही है, साथ ही पिंपल्स फोड़ देने पर दाग-धब्बे भी निकलने लगते हैं. यहां जानिए उन स्किन केयर प्रोडक्ट्स के बारे में जो पिंपल्स की वजह बनते हैं. 

लंबे, काले और घने बालों की इच्छा मेथी करेगा पूरी, बस जान लीजिए इसे बालों में लगाने के तरीके

पिंपल्स की वजह बनते हैं ये प्रोडक्ट्स | Skin Care Products That Cause Pimples

स्क्रब 

स्क्रब के इस्तेमाल से त्वचा एक्सफोलिएट होती है. अगर सही तरह से स्किन एक्सफोलिएट की जाए तो चेहरे से दाग-धब्बे, डेड स्किन सेल्स और छोटी-मोटी अशुद्धियां भी हट जाती हैं. लेकिन, जरूरत से ज्यादा स्क्रब (Scrub) करने पर, चेहरा घिसने पर और मोटे ग्रेन्यूल्स के कारण पिंपल्स हो सकते हैं. 

गुलाब से भी ज्यादा खूबसूरती बढ़ाता है यह लाल फूल, चेहरे पर आ जाता है नूर 

ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स 

जरूरत से ज्यादा ऑयली प्रोडक्ट्स स्किन पर पिंपल्स और क्लोग्ड पोर्स की वजह बनते हैं. वहीं, अगर आपकी स्किन पहले से ही ऑयली (Oily Skin) है तो इन प्रोडक्ट्स से चेहरा बेजान भी नजर आने लगते हैं. ऐसे में ऑयली स्किन के लोगों को वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. 

बेकिंग सोडा 

कई ऐसे स्किन केयर हैक्स हैं जिनमें बेकिंग सोडा (Baking Soda) को चेहरे पर लगाने के लिए कहा जाता है. लेकिन, बेकिंग सोडा चेहरे पर इस्तेमाल करने पर ब्रेकाउट्स हो सकते हैं. इससे स्किन कट फट सकती है और पिंपल्स या दानों से घिर सकती है. 

फ्रेग्रेंस वाले प्रोडक्ट्स 

अगर चेहरे पर फ्रेग्रेंस वाले प्रोडक्ट्स लगाए जाएं तो इससे चेहरे पर रिएक्शन हो सकता है. फ्रेग्रेंस से स्किन रिएक्ट करती है और इससे चेहरे पर मुंहासें और पिंपल्स निकलने लगते हैं. 

नारियल का तेल 

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नारियल के तेल (Coconut Oil) से स्किन के रोम छिद्र बंद हो सकते हैं. इससे पिंपल्स निकलने लगते हैं. इसीलिए ड्राई स्किन के लिए नारियल तेल फायदेमंद है लेकिन ऑयली स्किन वालों को इसे संभलकर इस्तेमाल करने की जरूरत होती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article