समय से पहले चेहरे पर नजर आ सकती हैं झुर्रियां, ये 5 बूरी आदतें बनती हैं Early Aging की वजह 

Early Aging Causes: बढ़ती उम्र ही सिर्फ झुर्रियों की वजह नहीं बनती बल्कि लाइफस्टाइल और स्किन केयर में की गईं गलतियां भी समय से पहले एजिंग का कारण बन जाती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Causes Of Early Aging: इन कारणों की वजह से समय से पहले आती हैं झुर्रियां. 

Skin Care Mistakes: त्वचा की सही देखभाल ना करने पर स्किन सिर्फ रूखी-सूखी ही नहीं दिखती बल्कि एजिंग (Aging) की प्रक्रिया भी बढ़ जाती है. जीवनशैली और त्वचा की देखरेख से जुड़े ऐसे कई काम हैं जो चेहरे पर झुर्रियां (Wrinkles) और फाइन लाइंस ले आते हैं. इनसे बचने के लिए समय से पहले ही इन गलतियों को करने से बच जाना चाहिए नहीं तो चेहरे की कसावट वापस लाना लगभग मुश्किल हो जाता है. जानिए कौनसी हैं ये मिस्टेक्स और इनसे कैसे करें परहेज.

Juhi Parmar और Roshni Chopra से जानिए ग्लोइंग स्किन पाने के आसान घरेलू तरीके 

समय से पहले एजिंग का कारण बनने वाली गलतियां | Mistakes That Cause Early Aging 

स्किन क्लेंज ना करना 


त्वचा की सही तरह से सफाई ना करना एजिंग का प्रोसेस (Aging Process) बढ़ा सकती है. सुबह उठने के बाद और रात में सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह वॉश करें. फेस वॉश या क्लेंजर का इस्तेमाल करने पर त्वचा की अशुद्धियां हट जाती हैं. इससे स्किन पर जमा बिल्ड-अप त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा. 

पूरी नींद ना लेना 


नींद का संबंध आपकी सेहत ही नहीं बल्कि स्किन से भी है. अगर आप पूरी नींद नहीं लेगें तो इसका असर आपके चेहरे पर भी साफ नजर आएगा. इससे ब्रेकआउट्स, बेजान त्वचा, स्किन पर नमी की कमी और पिंपल्स नजर आने लगते हैं. यह सभी चीजें स्किन के एजिंग का प्रोसेस बढ़ा देती हैं. 

Advertisement

खानपान में शुगर 

मीठी चीजें खाने में चाहे कितनी ही स्वादिष्ट लगें लेकिन यह स्किन के लिए अच्छी साबित नहीं होती. शुगरी ड्रिंक्स, ब्रेड, सॉस और पेस्ट्रीस में रिफाइंड शुगर होती है जिसके एंजाइम कोलाजन (Collagen) को ब्लॉक कर देते हैं. इसके अलावा हाई शुगर इंटेक से स्किन लटकने की दिक्कत भी हो सकती है. 

Advertisement

सनस्क्रीन ना लगाना 


यह एक बेहद आम गलती है जिसे जानते हुए भी सभी करते हैं. खासकर लड़कों के स्किन केयर में दूर-दूर तक सनस्क्रीन नजर नहीं आती और ज्यादातर लड़कों का कोई फिक्स्ड स्किन केयर रूटीन ही नहीं होता. धूप से सुरक्षा ना मिलने पर स्किन अंदरूनी रूप से भी प्रभावित होती है जिससे झुर्रियां निकल सकती हैं. 

Advertisement

धुम्रपान 


त्वचा को प्रभावित करने वाले कामों की गिनती में धुम्रपान भी शामिल है. धुम्रपान करने से स्किन को जो केमिकल मिलते हैं वो उसपर फाइन लाइंस (Fine Lines) और झुर्रियां तो लाते ही हैं, साथ ही त्वचा की चमक भी छीन लेते हैं. इससे स्किन से नमी लगभग पूरी तरह गायब दिखने लगती है. 

Advertisement

ग्लिसरिन को स्किन की कई दिक्कतें दूर करने के लिए लगा सकते हैं आप, जानें इस्तेमाल के अलग-अलग तरीके 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Sri Lanka Visit: भारत-श्रीलंका के बीच कौन से अहम समझौते, विदेश सचिव ने जी जानकारी
Topics mentioned in this article