न्यूट्रिशनिस्ट के बताए इन 5 प्रोबायोटिक फूड्स को खाना कर दिया शुरू, तो पेट की सेहत रहने लगेगी दुरुस्त 

गट हेल्थ को अच्छा रखने के लिए कुछ प्रोबायोटिक फूड्स को खाया जा सकता है. इन चीजों को खाने पर पाचन तंत्र को कई फायदे मिलते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेट की सेहत के लिए बेहद अच्छे हैं ये फूड्स. 

Healthy Foods: प्रोबायोटिक्स बैक्टीरिया होते हैं जो गट हेल्थ यानी पेट की सेहत को अच्छा रखते हैं. गट हेल्दी फूड्स खाने पर पाचन संबंधी दिक्कतें दूर रहती हैं और पाचन बेहतर होने में मदद मिलती है सो अलग. खाने की जिन चीजों में प्रोबायोटिक्स (Probiotics) होते हैं उनमें हेल्दी एंजाइम्स, खनिज और विटामिन भी पाए जाते हैं. प्रोबायोटिक्स के फायदों की बात करें तो इनसे गुड गट बैक्टीरिया बढ़ते हैं और खराब डाइट या बीमारियों के कारण पनपने वाले बैक्टीरिया से छुटकारा मिलता है. इंफेक्शंस से लड़ने में शरीर को मदद मिलती है और प्रोबायोटिक्स से कब्ज या डायरिया जैसी दिक्कतें भी दूर रहती हैं. न्यूट्रिशनिस्ट साक्षी लालवानी भी कुछ ऐसे ही प्रोबायोटिक्स फूड्स का जिक्र कर रही हैं जो गट हेल्थ के लिए बेहद अच्छे हैं. जानिए इन फूड्स के बारे में. 

सिंगल पैरेंट्स के सामने आती हैं ये 5 चुनौतियां, कुछ बातों को ध्यान में रखकर दूर कर सकते हैं ये दिक्कतें 

गट हेल्थ के लिए प्रोबायोटिक फूड्स | Probiotic Foods For Gut Health 

ग्रीक योगर्ट - अच्छा प्रोबायोटिक फूड होने के साथ ही ग्रीक योगर्ट (Greek Yogurt) में चीनी कम होती है और प्रोटीन के साथ-साथ कैल्शियम की अधिक मात्रा पाई जाती है.
आटिचोक - इस सब्जी में इनुलिन नाम का फाइबर होता है जो प्रोबायोटिक की तरह काम करता है. 
ड्रेगन फ्रूट - कब्ज से छुटकारा पाने में इस फल का खासतौर से असर देखने को मिलता है. 
लहसुन - प्रोबायोटिक होने के साथ ही लहसुन (Garlic) में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं. 
मशरूम - ब्लड शुगर लेवल्स कम करने और गैस्ट्रोइंटेस्टिनल बीमारियों को दूर रखने में मशरूम असरदार होता है. 
डैंडिलियन लीव्स - ये पत्ते खराब पेट को ठीक करने का काम करते हैं और एपेटाइट को स्टिम्यूलेट करने में असर दिखाते हैं. 

Advertisement
Advertisement

ये फूड्स भी हैं अच्छे प्रोबायोटिक्स 

  • छाछ एक अच्छा प्रोबायोटिक फूड है. छाछ के सेवन से शरीर को हेल्दी गट बैक्टीरिया मिलते हैं. 
  • हरे ऑलिव्स (Green Olives) भी खानपान का हिस्सा बनाए जा सकते हैं. इनमें गट फ्रैंडली बैक्टीरिया होते हैं. 
  • हरी मटर प्लांट बेस्ट प्रोबाटिक है जिसे डेली डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. 
  • एपल साइडर विनेगर भी पेट के लिए अच्छा होता है. इसमें हेल्दी प्रोबायोटिक्स पाए जाते हैं. 
  • पनीर प्रोबायोटिक्स का भरपूर स्त्रोत है. इसे खाने पर शरीर को कई फायदे मिल जाते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
Topics mentioned in this article