शनिवार, रविवार और सोमवार के इस लॉन्ग वीकेंड पर दिल्ली से पास इन 5 खूबसूरत जगहों का बना लीजिए प्लान

Long Weekend: अगर आप भी दोस्तों या परिवार के साथ लॉन्ग वीकेंड पर कहीं निकलने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जानिए दिल्ली के पास कौनसी ऐसी जगहें हैं जहां छुट्टी का पूरा मजा लिया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Places To visit On Weekend: 3 दिन की छुट्टी है तो यहां जानिए किन जगहों पर घूमने का बनाया जा सकता है प्लान. 

Travel: दिल्ली की भागदौड़ भरी जिंदगी से एक या 2 दिनों का भी छुटकारा मिलता है तो बेहद अच्छा महसूस होता है. खासकर पहाड़ों या बहती नदियों वाले शहरों की सैर करने पर लगता है दिल हल्का हो गया है. इस हफ्ते सोमवार को मुहर्रम की छुट्टी होने के चलते सभी को लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) मिल गया है. इस लॉन्ग वीकेंड यानी शनिवार, रविवार और सोमवार की छुट्टी में बहुत दूर नहीं निकला जा सकता लेकिन दिल्ली के पास स्थित इन 5 जगहों की सैर की जा सकती है. इन जगहों से लौटकर आप बेहद रिफ्रेशिंग भी महसूस करेंगे.

एक शख्‍स कई नौकरियां, अगर आप भी कर रहे हैं मल्‍टीपल जॉब्स तो ये Moonlighting आपके कर‍ियर को कर देगी बर्बाद

दिल्ली के पास लॉन्ग वीकेंड के लिए 5 जगहें | 5 Places To Visit Near Delhi For Long Weekend 

जिम कॉर्बेट 

दिल्ली से साढ़े पांच घंटे का सफर करके आप जिम कॉर्बेट पहुंच सकते हैं. यहां आप प्राकृतिक सौंदर्य का तो लुत्फ उठा ही सकते हैं साथ ही वाइल्ड लाइफ को बेहद करीब से देख सकते हैं. यहां सफारी का मजा लिया जा सकता है और अलग-अलग जानवरों को देख सकते हैं.

Advertisement
मसूरी 

दिल्ली से देहरादून और देहरादून से मसूरी (Mussoorie) का सफर एक दिन में तय किया जा सकता है. रात के समय और अगले पूरे दिन आप मसूरी घूम सकते हैं. मसूरी की सुंदरता आपके दिल में उतर जाएगी. यहां से पास ही लैंडोर भी है जहां टैक्सी से एक घंटे में पहुंचा जा सकता है. आप एक ही दिन में मसूरी घूमकर घर लौटकर आ सकते हैं. 

Advertisement
अलवर 

राजस्थान के हिडन जेम्स (Hidden Gems) में अलवर की गिनती होती है. अलवर में भानगढ़ किला घूमने जाया जा सकता है. यहां आप झीलें देख सकते हैं, किले घूम सकते हैं और टाइगर रिजर्व की सैर पर निकल सकते हैं. दिल्ली से अलवर की दूरी मात्र साढ़े तीन घंटे की है. यहां बस या ट्रेन से पहुंचा जा सकता है.

Advertisement
वृंदावन 

वृंदावन साढ़े तीन से चार घंटे की दूरी पर है. वृंदावन मन को भक्ति और शांति से भर देता है. परिवार के साथ घूमने के लिए यह खासतौर से अच्छी जगह है. यहां आप मंदिर जा सकते है, कीर्तन का हिस्सा बन सकते हैं , घाट पर बैठ सकते हैं और जो सुकून दिल्ली में महसूस नहीं होता उस सूकून को महसूस कर सकते हैं. 

Advertisement
ऋषिकेश 

हिमालय की गोद में बसा ऋषिकेश खूबसूरत भी है और एडवेंचर स्पॉर्ट्स का मजा लेने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन भी. यहां पर आप घाट की गंगा आरती देख सकते हैं, रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं, लक्ष्मण झूला पर सुंदर तस्वीरें खींच सकते हैं और पास बहती नदी के किनारे बने कैफे में व्यू का मजा लेते हुए खाने का लुत्फ ले सकते हैं.   

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: अबकी बार Tejashwi Yadav कितने दमदार? | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article