मुंहासे से घिरे चेहरे पर इन 5 चीजों को लगाकर Pimples से पा सकते हैं छुटकारा, नहीं दिखेगा एक भी दाना 

Pimples Home Remedies: ऐसे कई घरेलू उपाय हैं जो पिंपल्स को दूर करने में मददगार साबित होते हैं. इन नुस्खों को आजमाना भी आसान है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Home Remedies For Pimples: इस तरह मिलेगा मुंहासों से छुटकारा. 

Skin Care: जिद्दी पिंपल्स एक बार निकल आते हैं तो लगता है जाने का नाम नहीं लेते. लेकिन, पिंपल्स एक हफ्ते से दस दिनों के बीच खुद ही दूर हो जाते हैं. फिर भी इतने लंबे समय तक चेहरे पर पिंपल्स (Pimples) लेकर घूमना किसी को अच्छा नहीं लगता है. अगर आप भी पिंपल्स से परेशान हैं और इनसे जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो यहां ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे दिए जा रहे हैं जो आपके मुंहासों को दूर करने में असरदार साबित होंगे. 

पिंपल्स के घरेलू उपाय | Pimples Home Remedies 

खीरे का फेस मास्क 

चेहरे पर खीरे का फेस मास्क (Cucumber Face Mask) लगाकर पिंपल्स से छुटकारा पाया जा सकता है. पिंपल्स दूर करने वाले इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच ओटमील में एक चम्मच पिसा हुआ खीरा और एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं. चेहरे पर इस फेस मास्क को 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. फुंसियां दूर हो जाएंगी. 

शहद का फेस मास्क 

एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर शहद का मास्क (Honey Mask) मुंहांसे दूर करने में असरदार होता है. शहद का आप सादा ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे हथेली पर लेकर पूरे चेहरे पर लगाएं और तकरीबन आधे घंटे बाद चेहरा धो लें. मुंहासे और दाने दूर करने में इस फेस मास्क का अच्छा असर देखने को मिलता है. 

हल्दी का फेस मास्क 

हल्दी को इसके अनेक गुणों के चलते स्किन केयर में खूब इस्तेमाल किया जाता है. एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर हल्दी को चेहरे पर लगाने के लिए इसे बेसन, चंदन और थोड़े से पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसमें घी भी डाल सकते हैं. तैयार फेस मास्क 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. 

एलोवेरा जैल आएगा काम 

चेहरे पर एलोवेरा जैल लगाने पर इसके सूदिंग और हीलिंग गुण पिंपल्स को दूर करने और इंफ्लेमेशन को कम करने का काम करते हैं. पूरे चेहरे पर एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) दिन में 2 बार लगाया जा सकता है. 

ग्रीन टी लगाएं 

स्किन केयर में ग्रीन टी को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. ग्रीन टी लगाने के लिए एक कप में गर्म पानी डालें और ग्रीन टी पका लें. जब ग्रीन टी पक जाए तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें. इस ठंडी हुई चाय में रूई डुबाकर चेहरे पर लगाएं. पिंपल्स कम होने लगेंगे. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Topics mentioned in this article