Parenting: माता-पिता अक्सर इस बात को एक्सेप्ट करने से कतराते हैं कि बच्चों के बुरे व्यवहार की वजह वो खुद हो सकते हैं. अक्सर ही पैरेंट्स बच्चों की परवरिश में ऐसी गलतियां (Parenting Mistakes) कर देते हैं जिसका बुरा असर बच्चे पर पड़ता है और कई बार बच्चे बिगड़ भी जाते हैं. यहां पैरेंट्स की उन्हीं कुछ गलतियों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें करने से माता-पिता को परहेज करना चाहिए नहीं तो बच्चों का व्यवहार बिगड़ते देर नहीं लगती हैं.
बच्चों को बिगाड़ती हैं माता-पिता की ये गलतियां | Parenting Mistakes That Spoil Children
बुरे व्यवहार को ठीक करने की सलाह ना देनाकई बार माता-पिता अपने बच्चों को किसी दूसरे व्यक्ति से बुरा व्यवहार करते देखते हैं और तब भी उन्हें अपनी गलती सुधारने के लिए, व्यवहार ठीक करने के लिए या माफी मांगने के लिए नहीं कहते हैं. पैरेंट्स को लगता है कि बच्चों के आपसी मामले में बोलना सही नहीं है. लेकिन, बच्चों को वक्त रहते ना समझाने पर उन्हें अपना गलत व्यवहार (Bad Behavior) भी ठीक लगने लगता है.
पैरेंट्स का अपने बच्चे को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव होना बच्चे को बिगाड़ने वाला साबित होता है. इसका असर बच्चों के विकास पर भी पड़ता है. बच्चे यह समझ ही नहीं पाते कि उन्हें बिना माता-पिता (Parents) की मदद के किसी काम को कैसे करना है. बच्चों का आत्मविश्वास भी कम होने लगता है.
अपने बच्चे को सभी किसी राजकुमार या राजकुमारी की तरह पालना चाहते हैं लेकिन हर बात पर ही बच्चे की मर्जी चलने देने से पैरेंट्स उसे सही-गलत भी बताते हैं तो बच्चा (Child) नजरअंदाज करने लगता है. इससे बच्चे में जिद्द, गुस्सा और अपनी बात मनवाने की आदतें बढ़ने लगती हैं.
कहते हैं कि बच्चा जबतक गिरता नहीं है तबतक चलना नहीं सीखता. यह बात जीवन के कई पहलुओं पर सच होती है. बच्चे को हार का मुंह ना देखना पड़े इसके लिए माता-पिता हर कोशिश करते हैं. लेकिन, हारे बिना ना ही बच्चों को जीत की कद्र समझ नहीं आ पाती है. वहीं, जब जीवन में वे किसी भी पड़ाव पर हार के करीब होते हैं तो उसे एक्सेप्ट नहीं कर पाते और उनपर जरूरत से ज्यादा प्रभाव पड़ता है.
बच्चा अगर हमेशा ही अपने कंफर्ट जोन (Comfort Zone) में रहेगा और कंफर्ट जोन से बाहर नहीं निकलेगा तो उसे जीवन में आगे चलकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए माता-पिता को बच्चे को हमेशा कंफर्ट जोन में रखने के बजाय सर्वाइवल स्किल्स भी सिखानी चाहिए और चुनौतियों का सामना करने की आदत भी डलवानी चाहिए.
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन