माता-पिता के ये 5 काम बिगाड़ देते हैं बच्चे की आदतें, बाद में पड़ जाता है पछताना 

Parenting Mistakes: कई बार माता-पिता के छोटे-छोटे काम बच्चों पर गहरा असर डाल देते हैं. इस तरह बच्चों की आदतें बिगड़ने लगती हैं जिसका खामियाजा आगे चलकर माता-पिता को ही उठाना पड़ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Parenting Tips: पैरेंट्स को हमेशा रखना चाहिए परवरिश की इन बातों का ध्यान. 

Parenting: माता-पिता अक्सर इस बात को एक्सेप्ट करने से कतराते हैं कि बच्चों के बुरे व्यवहार की वजह वो खुद हो सकते हैं. अक्सर ही पैरेंट्स बच्चों की परवरिश में ऐसी गलतियां (Parenting Mistakes) कर देते हैं जिसका बुरा असर बच्चे पर पड़ता है और कई बार बच्चे बिगड़ भी जाते हैं. यहां पैरेंट्स की उन्हीं कुछ गलतियों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें करने से माता-पिता को परहेज करना चाहिए नहीं तो बच्चों का व्यवहार बिगड़ते देर नहीं लगती हैं. 

चेहरे के छोटे-छोटे बालों को हटाने के लिए वैक्स नहीं बल्कि बेसन आएगा काम, ऐसे लगाएंगी तो हट जाएंगे फेशियल हेयर

बच्चों को बिगाड़ती हैं माता-पिता की ये गलतियां | Parenting Mistakes That Spoil Children 

बुरे व्यवहार को ठीक करने की सलाह ना देना 

कई बार माता-पिता अपने बच्चों को किसी दूसरे व्यक्ति से बुरा व्यवहार करते देखते हैं और तब भी उन्हें अपनी गलती सुधारने के लिए, व्यवहार ठीक करने के लिए या माफी मांगने के लिए नहीं कहते हैं. पैरेंट्स को लगता है कि बच्चों के आपसी मामले में बोलना सही नहीं है. लेकिन, बच्चों को वक्त रहते ना समझाने पर उन्हें अपना गलत व्यवहार (Bad Behavior) भी ठीक लगने लगता है. 

ओवर प्रोटेक्टिव होना 

पैरेंट्स का अपने बच्चे को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव होना बच्चे को बिगाड़ने वाला साबित होता है. इसका असर बच्चों के विकास पर भी पड़ता है. बच्चे यह समझ ही नहीं पाते कि उन्हें बिना माता-पिता (Parents) की मदद के किसी काम को कैसे करना है. बच्चों का आत्मविश्वास भी कम होने लगता है. 

बच्चे को बॉस बनने देना 

अपने बच्चे को सभी किसी राजकुमार या राजकुमारी की तरह पालना चाहते हैं लेकिन हर बात पर ही बच्चे की मर्जी चलने देने से पैरेंट्स उसे सही-गलत भी बताते हैं तो बच्चा (Child) नजरअंदाज करने लगता है. इससे बच्चे में जिद्द, गुस्सा और अपनी बात मनवाने की आदतें बढ़ने लगती हैं. 

हार से बचाने की कोशिश 

कहते हैं कि बच्चा जबतक गिरता नहीं है तबतक चलना नहीं सीखता. यह बात जीवन के कई पहलुओं पर सच होती है. बच्चे को हार का मुंह ना देखना पड़े इसके लिए माता-पिता हर कोशिश करते हैं. लेकिन, हारे बिना ना ही बच्चों को जीत की कद्र समझ नहीं आ पाती है. वहीं, जब जीवन में वे किसी भी पड़ाव पर हार के करीब होते हैं तो उसे एक्सेप्ट नहीं कर पाते और उनपर जरूरत से ज्यादा प्रभाव पड़ता है. 

Advertisement
कंफर्ट जोन से बाहर ना निकलने देना 

बच्चा अगर हमेशा ही अपने कंफर्ट जोन (Comfort Zone) में रहेगा और कंफर्ट जोन से बाहर नहीं निकलेगा तो उसे जीवन में आगे चलकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए माता-पिता को बच्चे को हमेशा कंफर्ट जोन में रखने के बजाय सर्वाइवल स्किल्स भी सिखानी चाहिए और चुनौतियों का सामना करने की आदत भी डलवानी चाहिए.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में भयंकर पॉल्यूशन, AQI बेहद खतरनाक, GRAP-4 लागू, School हुए बंद
Topics mentioned in this article