शादी में ये 5 बैकलेस ब्‍लाउज ड‍िजाइन जरूर बनवाएं, लुक ऐसा आएगा क‍ि हर कोई देखेगा पीछे मुड़कर

Latest Backless Blouse Designs: आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बैकलेस ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इससे आपका लुक इतना ज्यादा ग्लैमरस आएगा कि हर कोई पीछे मुड़कर देखने के लिए मजबूर हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फैशन में हैं ये बैक ब्‍लाउज ड‍िजाइन
Social Media

Latest Backless Blouse Designs: शादी का सीजन शुरू हो गया है और महिलाओं को इस समय सबसे ज्यादा चिंता अपने सजने संवरने की रहती है. शादी-ब्याह में अक्सर महिलाएं साड़ी पहनना ही पसंद करती है. इसके लिए वे बाजार से महंगी-महंगी साड़ी तो खरीद लाती हैं लेकिन कभी ब्लाउज बेहद सिंपल ही स्टाइल करती हैं. इससे पूरे लुक और खूबसूरती में फीकापन नजर आने लगता है. आजकल बाजार में नए-नए डिजाइन वाले ब्लाउज आ गए हैं जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं. साथ ही ट्रेंड को देखते ही लड़कियां और महिलाएं बैकलेस ब्लाउज पहनना भी पसंद करती हैं. इसी के चलते आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बैकलेस ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं. इससे आपका लुक इतना ज्यादा ग्लैमरस आएगा कि हर कोई पीछे मुड़कर देखने के लिए मजबूर हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: आ गया शादी-ब्याह का सीजन, पार्टी में जाने से पहले घर पर ऐसे चमका लें सोने-चांदी के जेवर, ये रहे 3 आसान हैक्स

1. लटकन वाला बैकलेस ब्लाउज

आप इस शादी के सीजन में लटकन वाला बैकलेस ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं. ये किसी भी साड़ी के साथ आसानी से मैच कर जाता है. साथ ही देखने में भी ये बहुत खूबसूरत लगता है. बाजार और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर आपको इसी वैरायटी में एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगे.

2. डीप ओपन बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
Photo Credit: Instagram/@vastraelite

आप साड़ी के साथ ये डीप ओपन बैकलेस ब्लाउज भी पहन सकती हैं. ये आपकी सिंपल सी साड़ी में भी चार-चांद लगा देगा. इसमें आप हुक और डोरी कोई भी वैरायटी चुन सकती हैं. इसे पहनकर आपका लुक बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश आएगा. 

3. बो ब्लाउज डिजाइन

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
Photo Credit: Instagram/@mogasu.goa

आजकल बो ब्लाउज भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है. इस ब्लाउज को अधिकतर महिलाएं पहनना काफी पसंद कर रही हैं. ये देखने में बहुत प्यारा और लुक को ग्लैमरस बना देता है. आप इसे साड़ी के साथ-साथ लहंगे पर भी पहन सकती हैं. 

4. डीप यू विद ब्लैक हुक डिजाइन

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
Photo Credit: Instagram/@triyahofficial

फैशन ट्रेंड को देखते हुए आप शादी में डीप यू विद ब्लैक हुक वाला ब्लाउज भी पहन सकती हैं. आजकल काफी एक्ट्रेसेस भी इस तरह के ब्लाउज स्टाइल करना काफी पसंद कर रही हैं. इससे आपकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

Advertisement
5. ट्रायंगल डिजाइन ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
Photo Credit: Instagram/ @vastragyaan

अगर आप शादी में सबसे ज्यादा गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो साड़ी या लहंगे के साथ ट्रायंगल डिजाइन ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं. ये देखने में बेहद ग्लैमरस और प्यारे लगते हैं. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Blast: जम्मू में दहला देने वाले धमाके का EXCLUSIVE वीडियो हिला देगा | Nowgam Blast
Topics mentioned in this article