झुर्रियों पर इन 5 चीजों से बने फेस पैक्स लगाएंगी तो त्वचा में आने लगेगी कसावट, मिलेंगे स्किन टाइटनिंग गुण 

Skin Tightening Face Packs: त्वचा की सही तरह से देखरेख की जाए तो त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहती है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह घर पर स्किन टाइटनिंग फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Face Packs For Wrinkles: इन फेस पैक्स से मिलेगा झुर्रियों से छुटकारा. 

Skin Care Tips: त्वचा को निखारने के लिए अलग-अलग तरह के फेस पैक्स बनाकर चेहरे पर लगाए जाते हैं. लेकिन, कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनसे फेस पैक्स बनाकर लगाने पर झुर्रियां (Wrinkles) कम होने में असर दिखता है. आमतौर पर उम्र बढ़ने के चलते चेहरे पर झुर्रियां दिखती हैं, वहीं त्वचा की सही तरह से देखरेख ना करने पर भी चेहरे पर झुर्रियां आ सकती हैं. ऐसे में इस वक्त से पहले नजर आने वाले बुढ़ापे को दूर करने के लिए घर की ही चीजों से फेस मास्क बनाकर लगाए जा सकते हैं. ये फेस मास्क त्वचा को निखारने में भी असरदार होते हैं. 

उलझी लटों को सुलझा देंगे दही से बने हेयर मास्क, फ्रिजी हेयर दिखने लगेंगे सिल्की

होममेड स्किन टाइटनिंग फेस मास्क | Homemade Skin Tightening Face Mask 

अंडे की सफेदी का फेस मास्क 

एग वाइट (Egg White) यानी अंडे की सफेदी से बने फेस मास्क से स्किन को टाइटनिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और त्वचा पर जमे ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स भी हट जाते हैं. फेस पैक बनाने के लिए एक अंडे के सफेद हिस्से में एक चम्मच ही शहद मिला लें. इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 

खीरे का फेस मास्क 

खीरे के कूलिंग इफेक्ट्स त्वचा को हाइड्रेशन देने के साथ ही चेहरे को निखारने का भी काम करते हैं. इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको खीरे और दही की जरूरत होगी. फेस मास्क बनाने के लिए आधा खीरा लेकर ब्लेंड कर लें. इसमें एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 

बेसन का फेस पैक 

2 चम्मच बेसन में गुलाबजल और दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. इस फेस पैक (Face Pack) से त्वचा एक्सफोलिएट होती है और त्वचा को टाइटनिंग इफेक्ट्स भी मिल जाते हैं. 

केले का फेस पैक 

केला स्किन के टेक्सचर को बेहतर करने का काम करता है. केले का फेस पैक बनाकर लगाया जाए तो इससे त्वचा को कसावट मिलती है और स्किन निखरने लगती है सो अलग. झुर्रियां कम करने के लिए केले का फेस मास्क (Banana Face Mask) बनाया जा सकता है. फेस मास्क बनाने के लिए एक केले को मसलकर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 

पपीते का फेस मास्क 

पपीता स्किन टाइटनिंग गुणों से भरपूर होता है और त्वचा पर जवां निखार ले आता है. पपीते के 2 से 3 टुकड़ों को लेकर पीस लें. इसमें एक चम्मच शहद डालें. मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक को लगाने पर स्किन से झुर्रियां कम होने में असर दिखता है. इस फेस मास्क से टैनिंग की दिक्कत भी कम होती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Airport पर हज़ारों यात्री परेशान | Air Traffic Control System फेल, 300 Flights Late! Breaking
Topics mentioned in this article