आंखें दिखने लगी हैं लाल तो इन 5 तरीकों को आजमाएं आज ही, Red Eyes की दिक्कत से मिलेगा छुटकारा

Red Eyes Home Remedies: आंखें गहरी लाल नजर आएं तो इसका कारण इंफेक्शन या इरिटेशन हो सकता है. जानिए कैसे लाल आंखों की दिक्कत को दूर किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Home Remedies For Red Eyes: लाल आंखों की दिक्कत ऐसे होगी दूर. 

Eye Health: कई बार सुबह उठने के बाद तो कभी दिनभर काम करने के बाद आंखें जरूरत से ज्यादा लाल नजर आने लगती हैं. धूल-मिट्टी के कारण और आई इंफेक्शन (Eye Infection) से भी आंखे लाल हो जाती हैं. लाल आंख या पिंक आई इंफेक्शन को कंजक्टीवाइटिस (Conjunctivitis) कहते हैं. इस स्थिति में बैक्टीरिया और वायरस से इंफेक्शन होता है और आंखों में खुजली, जलन और पानी निकलने की समस्या हो जाती है. जानिए किस तरह लाल आंखों की  दिक्कत से राहत पायी जा सकती है. 

बहुत ज्यादा खाने से पेट हो गया है खराब तो बस आजमाकर देख लें रसोई की यह चीज, मिलेगा दर्द से तुरंत आराम 


लाल आंखों के घरेलू उपाय | Home Remedies For Red Eyes 

एलोवेरा 


एक कटोरी में पानी लें और उसमें हल्का सा एलोवेरा जैल मिलाएं. अब 2 रूई के टुकड़े लें और इस पानी में डुबोकर फ्रिज में रखें. एक घंटे बाद इन रूई के टुकड़ों को आंखों के ऊपर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद हटा लें. आंखों की रेडनेस कम होगी. 

शहद और दूध 


एक कटोरी में हल्का गर्म दूध और शहद (Honey) मिलाएं. इसमें रूई का टुकड़ा डालें और आखों के ऊपर रखें. आखों को आराम मिलेगा. कम से  कम आधे घंटे तक इस रूई को आंखों पर लगाकर रखें. इस मिश्रण के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण फायदेमंद साबित होंगे. 

अंरडी का तेल 


एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर अरंडी के तेल यानी कैस्टर ऑयल (Castor Oil) को आंखों में डालने पर फायदा मिलता है. इस तेल सिर्फ एक या दो बूंदों को ही आंखों में डालें. आंखों की दिक्कतें (Eye Problems) कम होने में मदद मिलती है. 

टी बैग्स 


ग्रीन टी या कैमोमाइल टी बैग्स लें. लाल आंखों की दिक्कत में ये टी बैग्स फायदेमंद होंगे. लाल और सूजी आखों के ऊपर 2 घंटे फ्रीज किए हुए टी बैग्स को रखें. दिन में 2 बार कम से कम 20 मिनट इन टी बैग्स को आंखों पर लगाकर रखने से आराम मिलता है. 

Advertisement
ठंडी सिंकाई 

आंखों की रेडनेस और सूजन को कम करने के लिए ठंडी सिंकाई की जा सकती है. ठंडे पानी में कपड़ा डुबाकर आंखों पर हल्के हाथ से दबाते हुए रखें. इसके अलावा ठंडे खीरे को भी आंखों पर लगाकर रखा जा सकता है. 

प्याज के छिलके कूड़ेदान में डालने के बजाय बनाएं इन्हें स्किन केयर का हिस्सा, त्वचा पर लगाने का यह है सही तरीका 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?
Topics mentioned in this article