Skin Care: जब भी कोई खास मौका होता है या फिर पार्टी में जाना होता है तो उससे ठीक एक दिन पहले ही चेहरे पर पिंपल नजर आने लगता है. पिंपल्स (Pimples) त्वचा की ऊपरी सतह पर सफेद या लाल रंग के दिखाई पड़ते हैं और इन्हें अगर गलती से फोड़ दिया जाए तो इनमें दर्द तो होता ही है साथ ही चेहरे पर हमेशा के लिए निशान पड़ जाते हैं सो अलग. ऐसे में पिंपल्स को फोड़ने के बजाए इन्हें कम करने की कोशिश की जाती है. यूं तो पिंपल्स खुद ही कुछ दिनों में दूर हो जाते हैं लेकिन अगर इनके हीलिंग प्रोसेस को बढ़ाना हो और जल्द से जल्द इनसे छुटकारा पाना हो तो घर की कुछ चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बालों को मोटा और घना बनाते हैं दादी-नानी के जमाने के ये 3 तेल, घर पर भी बना सकते हैं इन्हें आसानी से
फुंसियों के घरेलू उपाय | Pimples Home Remedies
चेहरे पर डेड स्किन सेल्स, सीबम का जरूरत से ज्यादा प्रोडक्शन और गंदगी पिंपल्स और एक्ने का कारण बनती है. इसके अलावा स्ट्रेस, हार्मोनल चेंजेस, खानपान में बदलाव, पानी की कमी और नींद की कमी भी पिंपल्स होने की वजह बन सकती है. ऐसे में यहां दिए घरेलू नुस्खे इन पिंपल्स का खात्मा करने में आपके काम आ सकते हैं.
ग्रीन टी को पका लें और ठंडा कर लें. इस ग्रीन टी में रूई को डुबोएं और फिर पिंपल पर लगा लें. इसे 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर साफ कर लें. दिन में 3 से 4 बार इसे लगाने पर पिंपल्स कम होने लगते हैं.
सेब के सिरके को सीधा पिंपल्स पर ना लगाएं बल्कि इसे पानी में मिलाकर ही इस्तेमाल किया जाता है. 3 हिस्से पानी के लें और उसमें एक हिस्सा सेब का सिरका मिला लें. इसे रूई में लेकर पिंपल्स पर लगाएं और 5 मिनट बाद धोकर साफ कर लें. इससे हल्की जलन महसूस हो सकती है.
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर शहद से पिंपल्स को दूर किया जा सकता है. उंगली में शहद (Honey) लें और पिंपल्स पर लगा लें. इसे कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. पिंपल्स कम होने लगते हैं.
चेहरे पर खीरे का फेस मास्क लगाकर भी पिंपल्स से राहत पाई जा सकती है. फेस मास्क बनाने के लिए खीरे को पीसें और पेस्ट बना लें. इसमें एक चम्मच पिसा हुआ ओटमील मिलाएं. तैयार फेस पैक (Face Pack) को चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
हल्दी फेस पैकपिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए हल्दी का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. आधा कप बेसन में 2 चम्मच हल्दी और थोड़ा सा नारियल का तेल मिला लें. इसमें चंदन भी डाला जा सकता है. फेस पैक बनाएं और चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. पिंपल्स और एक्ने कम होने लगते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.