गर्मियों में जी मिचलाने की हो दिक्कत तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, पेट को भी मिलेगी राहत 

Nausea Home Remedies: यह मौसम ही ऐसा है जब पेट से जुड़ी गड़बड़ियां अपने चरम पर होती हैं. ऐसे में जी मिचलाना भी आम है. जब भी जी मिचलाने लगे तो झट से ये नुस्खे अपना लीजिए. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Nausea Remedies: जी मिचलाने की दिक्कत से छुटकारा दिलाते हैं ये उपाय. 

Home Remedies: जी मिचलाने की दिक्कत किसी को भी हो सकती है जिसमें ऐसा महसूस होता है जैसे सीने में कुछ जल रहा हो, पेट में गुड़गुड़ हो रही हो और बस उल्टी (Vomit) आने ही वाली हो. ज्यादातर एसिडिटी होने पर या ट्रेवल करने के दौरान जी मिचलाने लगता है और यह बच्चों और बड़ों सभी को महसूस होता है. हालांकि, जी मिचलाना (Nausea) रोकने पर किसी का ध्यान कम ही जाता है लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय जरूर हैं जिनसे आप जी मिचलाने पर राहत पा सकते हैं. आइए जानें, ये उपाय कौनसे हैं. 


जी मिचलाने के घरेलू उपाय | Nausea Home Remedies 

नींबू

नींबू का ताजगीभरा स्वाद जी मिचलाने पर तुरंत असर दिखाता है. इसमें न्यूट्रिलाइजिंग एसिड्स होते हैं जो बाईकार्बोनेट बनाते हैं और जी मिचलाने की समस्या में आराम देते हैं. एक गिलास में हल्का गर्म पानी लेकर उसमें नींबू (Lemon) का रस और नमक मिलाएं और पी लें. 

सौंफ 

जी मिचलाने पर कुछ मसाले भी अच्छा असर दिखाते हैं जिनमें से एक सौंफ है. सौंफ का पानी या सौंफ के पाउडर के सेवन से भी जी मिचलाना (Nausea) दूर होता है. आप चाहें तो सौंफ के दाने चबा भी सकते हैं. 

Advertisement

अदरक 

हर घर में पाए जाने वाला अदरक अपने कई गुणों के लिए जाना जाता है. हालांकि, गर्मी के मौसम में अदरक का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए लेकिन जी मिचलाने पर अदरक की चाय फायदा पहुंचाती है. एक कप में गर्म पानी लेकर उसमें अदरक (Ginger) को घिस कर डालें और पिएं. 

Advertisement

इलायची 

जी मिचलाने पर इलायची भी फायदा देती है. आपको जब भी ऐसा लगे कि जी मिचलाने लगा है और उल्टी (Vomiting) आने वाली है तो 2 इलायची अपने मुंह में डालकर चबाना शुरू कर दीजिए. आपको उल्टी जैसा लगना बंद हो जाएगा. 

Advertisement

बेकिंग सोडा 

यह पेट में हो रही गड़बड़ी को कम करके जी मिचलाने की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है. एक गिलास पानी में आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिलाइए और पी लीजिए. आपको कुछ ही देर में जी मिचलाने से आराम मिल जाएगा. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

नोरा फतेही और पूजा हेगड़े एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
USHA Silai School कैसे महिलाओं के जीवन में ला रहा है बदलाव? | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article