टीनेज बच्चे के चेहरे पर निकलने वाले पिंपल्स को दूर रखने के लिए रोजाना किए जा सकते हैं ये 5 काम, स्किन डॉक्टर ने शेयर किए टिप्स

Skin Care Routine For Teenagers: डॉक्टर ने बताया किस तरह पिंपल्स की दिक्कत से मिल सकता है छुटकारा. टीनेज बच्चों के काम आएंगे ये स्किन केयप टिप्स.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pimples Home Remedies: इस तरह पिंपल्स से मिल सकता है छुटकारा.

Skin Care: टीनेज बच्चों में अक्सर ही एक्ने और पिंपल्स (Acne And Pimples) की दिक्कत देखी जाती है. स्किन संबंधी ये दिक्कतें 13 से 19 साल की उम्र में हार्मोनल चेंजेस की वजह से ज्यादा होती हैं. कई बार बच्चों के चेहरे पर इक्के-दुक्के पिंपल्स ही नजर आते हैं तो कई बार पूरा चेहरा ही पिंपल्स से घिरा हुआ दिखता है. ऐसे में पीडियाट्रिशियन डॉ. कीर्ति कुलकर्णी के बताए टिप्स काम आ सकते हैं. डॉ. कीर्ति ने टीनेजर्स (Teenagers) के लिए स्किन केयर रूटीन और 5 डेली हैबिट्स के बारे में बताया है जिनसे चेहरे पर नजर आने वाले पिंपल्स दूर रहते हैं. 

महीने में 7 दिन घर पर बना यह फेस पैक लगाती हैं न्यूट्रिशनिस्ट Shweta Shah, चेहरा नजर आता है टाइट और चमकदार 

पिंपल्स से छुटकारा पाने के टिप्स | Tips To Get Rid Of Pimples 

चुनें ऐसा फेस वॉश 

टीनेज में पिंपल्स ज्यादा निकलते हैं और इन पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए सही फेस वॉश (Face Wash) का इस्तेमाल करना जरूरी है. आप फॉमिंग या जैल वाले फेस वॉश चुन सकते हैं. इन फेस वॉश में सैलिसिलिक एसिड 0.5 से 1 प्रतिशत के बीच होना चाहिए. चेहरा धो लेने के बाद स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करें. दिन में 2 बार जैल बेस्ड मॉइश्चराइजर चुनें. 

Advertisement
सन प्रोटेक्शन का इस्तेमाल 

डॉक्टर का कहना है कि अच्छे सन प्रोटेक्शन यानी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. धूप में बाहर निकलने से कम से कम 30 मिनट पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. अगर घर में तेज लाइट है तो घर के अंदर भी सनस्क्रीन लगाई जा सकती है. अगर आप घर के बाहर ज्यादा घंटों के लिए रहते हैं तो सनस्क्रीन को दोबारा लगाना बेहद जरूरी है. हर 4 से 5 घंटों के अंतराल पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं. 

Advertisement
स्क्रब करना

चेहेर की डेड स्किन को एक्सफोलिएट करके हटाना बेहद जरूरी है. हर 10 से 14 दिनों में जेंटल एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करें. आप स्क्रब घर पर भी बना सकते हैं या इसे बाजार से खरीदकर ला सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
त्वचा को करें हाइड्रेट 

स्किन को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है. स्किन पानी से ही खिली-खिली नजर आती है. इसीलिए दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. ज्यादा पानी पीते रहने से एक्ने और पिंपल्स दूर रहते हैं, 

खाएं ये चीजें

अपने खानपान में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन और फाइबर से भरपूर फूड्स शामिल करना जरूरी है. इन पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स को डेली डाइट का हिस्सा बना लें. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana: घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित पीएम, प्रभावशाली नेतृत्व को नवाजा गया
Topics mentioned in this article