पैरों में होती है जलन तो इन 5 घरेलू नुस्खों को देख लीजिए आजमाकर, बार-बार नहीं होना पड़ेगा परेशान 

Burning Sensation In Feet: कई बार पैरों के तलवों, पंजों और उंगलियों के आस-पास दर्द होने लगता है जिससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर देखे जा सकते हैं. ये नुस्खे दिक्कत को तेजी से दूर करने में असरदार साबित होते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pair Mein Jalan: इस तरह दूर होगी पैरों में जलन की दिक्कत. 

Home Remedies: पैर के तलवों और पंजे समेत उंगलियों के आस-पास जलन होना एक ऐसी दिक्कत है जिससे कई लोगों को दोचार होना पड़ता है. ज्यादातर बढ़ती उम्र के लोगों को तलवों में जलन होने लगती है. विटामिन बी-12 की कमी, डायबिटीज, बहुत ज्यादा मादक पदार्थों का सेवन और किसी इंफेक्शन के कारण भी पैरों में जलन (Burning Sensation In Feet) महसूस हो सकती है. इस जलन को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. ये नुस्खे तकलीफ को कम करने में राहत दिलाते हैं. इन नुस्खों को आजमाना भी बेहद आसान है. 

एड़ी में होता है दर्द तो तेल में इस एक चीज को मिलाकर लगाना कर दीजिए शुरू, चलने-फिरने में फिर नहीं होगी दिक्कत 

पैरों में जलन के घरेलू उपाय | Home Remedies For Burning Sensation In Feet 

ठंडे पानी में पैर डुबाकर रखना 

पैरों को ठंडे पानी में डुबोकर रखने पर पैरों में होने वाली जलन से राहत मिल सकती है. हालांकि, जिन लोगों को स्किन संबंधी दिक्कतें हैं उन्हें ठंडे पानी में पैर डुबोकर रखने से परहेज करना चाहिए. 

Advertisement
बर्फ की सिंकाई 

तलवों में होने वाली जलन को दूर करने के लिए बर्फ की सिंकाई की जा सकती है. इसके लिए किसी रूमाल या छोटे तौलिये में बर्फ बांधकर रखें और उसे तलवों पर रखें. बर्फ की सिंकाई करने पर पैरों में होने वाली जलन से छुटकारा मिल सकता है. 

Advertisement
हल्दी आएगी काम 

करक्यूमिन से भरपूर होने के चलते हल्दी (Turmeric) जलन को कम करने में असर दिखाती है. करक्यूमिन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और साथ ही इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटीमाइक्रोबियल गुण भी होते हैं. ऐसे में हल्दी को खानपान का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा बनाएं और इसके अलावा हल्दी का पेस्ट भी पैरों पर लगाया जा सकता है. 

Advertisement
अदरक का तेल 

पैरों में जलन होने पर अदरक का तेल (Ginger Oil) आजमाया जा सकता है. अदरक के तेल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पैरों की जलन को दूर करते हैं. जिन लोगों को डायबिटीज के कारण पैरों में जलन होती है उन्हें अदरक का तेल पैरों के तलवों पर मलने से फायदा मिल सकता है. 

Advertisement
धूप से पैरों को रखें दूर 

पैर के तलवे पर जलन होने पर पैरों को धूप या गर्माहट वाली चीजों से दूर रखना चाहिए. कोशिश करें कि आप पैरों की गर्म सिंकाई ना करें या फिर हीटर के सामने पैरों को ना रखें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Abu Azmi Arrest News: पहले CM Yogi की धमकी, अब CM Fadnavis का बड़ा बयान, फंसते जा रहे हैं अबू आजमी
Topics mentioned in this article