दूध वाली नहीं बल्कि इन 5 चीजों की चाय पीने पर घटने लगेगी पेट की चर्बी, आप भी पी सकते हैं रोज सुबह

Weight Loss Tea: बाहर निकलते पेट को कम करने के लिए यहां बताई हर्बल टी पी जा सकती है. इन चाय से वजन कम होने में कमाल का असर दिखता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tea For Weight Loss: जानिए किन चीजों की चाय से कम होता है बैली फैट. 

Healthy Drinks: सुबह की शुरूआत दूध वाली चाय से की जाती है क्योंकि यह स्वाद में अच्छी होती है. लेकिन, अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो यह समझते होंगे कि दूध वाली चाय वजन कम ना होने की वजह बन सकती है. इसके अलावा, ऐसे कई मसाले और सामग्रियां हैं जिनसे बनी चाय ना सिर्फ वजन कम करती है बल्कि सेहत को भी दुरुस्त रखती है. इसीलिए अपनी आम चाय को छोड़कर आप यहां बताई चाय पी सकते हैं. इन हर्बल टी को तैयार करना आसान है और इनका बैली फैट (Belly Fat) कम करने में असर कमाल का दिखता है. 

शाम की चाय के साथ खाए जा सकते हैं ये 7 हेल्दी स्नैक्स, मोटापे का नहीं रहेगा डर

पेट की चर्बी घटाने वाली चाय | Tea For Belly Fat Loss 

ब्लैक टी 

ब्लैक टी या काली चाय को सुबह के समय बनाकर पीने पर वजन कम (Weight Loss) होने में इसका असर दिख सकता है. इस चाय को पीने पर ना सिर्फ वजन कम होता है बल्कि इस चाय से ब्लड फ्लो बेहतर होने में भी असर दिखता है. काली चाय को बिना दूध के बनाकर पीने पर ही इसके भरपूर फायदे मिलते हैं. 

ग्रीन टी 

वेट लॉस में सबसे इफेक्टिव चाय में ग्रीन टी का जिक्र किया जाता है. ग्रीन टी बॉडी फैट को कम करने में असर दिखाती है. इसके फैट बर्निंग गुणों के चलते ही इसे डेली डाइट का हिस्सा भी बनाया जाता है. आप दिन में 1 से 2 कप ग्रीन टी पी सकते हैं. 

Advertisement
जिंजर टी 

अदरक को कूटकर दूध वाली चाय तो खूब बनाई जाती है लेकिन इसे अगर पानी में उबालकर और हल्का नींबू और शहद डालकर पिया जाए तो इस जिंजर टी (Ginger Tea) से कई हद तक फैट बर्न होने लगता है. अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पेट की सेहत को भी अच्छा रखते हैं. 

Advertisement
सौंफ की चाय 

एक कप पानी में आधा चम्मच सौंफ के दाने डालें और उबालने के लिए आंच पर रख दें. जब यह चाय उबल जाए तो इसे कप में छानकर पिएं. सौंफ की चाय (Fennel Tea) पेट कम करती है, शरीर के एक्सेस फैट को घटाती है, इससे पेट की दिक्कतें दूर रहती हैं, शरीर डिटॉक्स होता है और पाचन को भी इसके फायदे मिलते हैं. 

Advertisement
अश्वगंधा की चाय 

अश्वगंधा आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जिसके सेवन से शरीर को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. इस चाय को पीने पर इंफ्लेमेशन कम होती है, ब्लड शुगर लेवल मैनेज होता है और इसे पीने पर वजन कम होना शुरू हो जाता है. इस चाय को पीने पर नींद में आ रही दिक्कतें भी दूर हो जाती हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal के खिलाफ BJP का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने चलाया Water Canon
Topics mentioned in this article