हार्ट अटैक के खतरे को सिर से हटाएं, वक्त रहते इन 5 हेल्दी आदतों को बना लें अपनी जीवनशैली का हिस्सा 

Heart Attack Prevention: जीवनशैली की छोटी-छोटी आदतें बड़ी बीमारियों की वजह बन जाती हैं. ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
How To Prevent Heart Attack: इस तरह लंबे समय तक स्वस्थ रह पाएंगे आप. 
istock
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस तरह कम होगा हार्ट अटैक का खतरा.
  • सेहत रहेगी दुरुस्त.
  • बीमारियों से बचेंगे आप.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Healthy Tips: सभी चाहते हैं कि उनका जीवन लंबा और स्वस्थ बीते. लेकिन, उम्र बढ़ने के साथ-साथ रोग व्यक्ति को कब घेर लेते हैं पता नहीं चलता. सबसे ज्यादा हैरानी तो तब होती है जब कम उम्र और सेहतमंद नजर आने के बावजूद व्यक्ति अचानक से पड़ने वाले दिल के दौरे (Heart Attack) के चलते जान गंवा देता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाहर से चंगा भला नजर आने वाला व्यक्ति अंदरूनी रूप से अस्वस्थ (Unhealthy) भी हो सकता है और यह भी संभावना है कि व्यक्ति की जीवनशैली की आदतें अच्छी ना हों. यहां रोजमर्रा में ध्यान रखने वाली उन बातों का जिक्र किया जा रहा है जो दिल का दौरा पड़ने की नौबत नहीं आने देंगी और आपको स्वस्थ रखेंगी. 

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर बनाने के लिए बेस्ट हैं ये आर्ट एंड क्राफ्ट, बच्चों के प्रोजेक्ट्स में आएंगे काम 

हार्ट अटैक का खतरा कैसे रखें दूर | How To Prevent Heart Attack 

खाएं हेल्दी डाइट 


अपने खानपान में उन चीजों को शामिल करना बेहद जरूरी है जो आपकी सेहत को दुरुस्त रख सकें. इस चलते खानपान में सभी पोषक तत्वों की पर्याप्त मात्रा होना जरूरी है. दालें, पूर्ण अनाज, मेवे, प्रोटीन (Protein) से भरपूर चीजें और हरी सब्जियां आदि को अपनी थाली का हिस्सा बनाएं. 

Photo Credit: iStock

इन चीजों से करें परहेज 

खान की वो चीजें जो कॉलेस्ट्रोल (Cholesterol) को बढ़ाती हैं उनसे परहेज किया जाना जरूरी है. कॉलेस्ट्रोल बढ़ने पर रक्त वाहिनियां अवरुद्ध होने लगती हैं जिससे रक्त प्रवाह सही तरह से नहीं हो पाता और दिल पर असर पड़ता है. ऐसे में प्रोसेस्ड फूड, शुगरी ड्रिंक्स, फैटी फूड्स और जरूरत से ज्यादा तली-भुनी चीजों से परहेज करना जरूरी है. 

Photo Credit: iStock

एक्टिव हो जाएं 

व्यक्ति का एक्टिव होना बेहद जरूरी है. अगर आप दिनभर बिस्तर पर लेटे रहेंगे, ऑफिस में कुर्सी पर बैठे-बैठे सारा समय काट देंगे और जरूरत से जरा भी ज्यादा ना चलेंगे और ना हिलेंगे-डुलेंगे तो सेहत पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा. रोजाना कम से कम 20 मिनट चलने की कोशिश करें और जितना हो सके एक्सरसाइज (Exercise) आदि करते रहें. 

Photo Credit: iStock

वजन का रखें ध्यान 


वजन बढ़ना (Weight Gain) कॉलेस्ट्रोल और दिल का दौरा पड़ने के रिस्क फैक्टर्स में शामिल है. इस चलते यह बेहद जरूरी है कि आप अपने वजन पर ध्यान दें. आपका वजन जरूरत से ज्यादा ना बढ़े इस बात का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है. अगर आपको मोटापा साफ दिखने लगे और वजन उम्र व लंबाई के अनुसार ना हो तो वजन कम करने की कोशिशों में लग जाएं. 

Advertisement
कराते रहें टेस्ट 


कई बार हमें कोई रोग (Disease) होता है तो उसके लक्षण जल्दी नजर नहीं आते और जब आते हैं तबतक देर हो चुकी होती है. इसलिए साल-दरसाल समय-समय पर फुल बॉडी चेकअप और जरूरी टेस्ट कराते रहने चाहिए. इससे रोग का पहली स्टेज में ही पता लग जाएगा और रिस्क जरूरत से ज्यादा नहीं बढ़ेगा. 

त्वचा पर नहीं टिकती नमी और दिखता है रूखापन, तो इस तरह फिक्स करें स्किन का मॉइश्चर बैरियर 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saudi Arabia ने Indian Muslims को दे दिया ये बंपर गिफ्ट | Umrah | Mecca Medina | Work Visa
Topics mentioned in this article