Parenting: पापा बच्चों के हीरो होते हैं. जब पापा ऑफिस से आते हैं तो बच्चे दौड़कर उनके पास अपने खिलौने या चीजें लेकर जाते हैं ताकि पापा से तारीफ सुन सकें. बच्चों के लिए पापा का कहा पत्थर की लकीर होता है और जो कुछ पापा करते हैं वही उन्हें सीखना और अपनाना होता है. इसी तरह पिता (Father) की कुछ अच्छी-बुरी आदतें भी होती हैं जिन्हें देखकर बच्चे भी यही काम करने लगते हैं. ऐसे में यह पिता की जिम्मेदारी हो जाती है कि वे अपनी आदतों (Habits) को अच्छा रखें जिससे बच्चे भी अच्छे काम करना सीख सकें और बेहतर इंसान बनें. यहां जानिए कौनसी हैं पिता की आदतें जिन्हें बच्चे अपने जीवन में ढाल लेते हैं और माता-पिता होने के नाते आपको किन आदतों का जायजा लेते रहना चाहिए.
देर से सोकर जल्दी उठने की आदत सेहत के लिए है हानिकारक, शरीर को घेरने लगती हैं ये 6 दिक्कतें
पिता से ये आदतें सीखते हैं बच्चे | Habits Children Learn From Father
सम्मान करनाजब बच्चे पिता को दूसरों का सम्मान करते देखते हैं तो उनमें भी सम्मान की भावना आने लगती है. लेकिन, अगर पिता दूसरे लोगों को सम्मान नहीं देते हैं और उनसे बदतमीजी से बात करते हैं तो बच्चों में भी यह आदत आने लगती है.
पिता के आत्मविश्वास से बच्चों में भी आत्मविश्वास (Confidence) की भावना आती है. वहीं, अगर बच्चे पिता को किसी के सामने झेंपते या झिझकते देखते हैं तो यह डर बच्चों में भी घर करने लगता है इसीलिए पिता का बच्चों के सामने कोंफिडेंट महसूस करना जरूरी कहा जाता है.
अगर पिता में किसी की बात सुनने की क्षमता या कहें आदत ना हो तो बच्चे भी इसी तरह का व्यवहार अपनाने लगते हैं. अगर पापा मम्मी की बात नहीं सुनते तो बच्चे भी मम्मी की बात को अनसुना करने लगते हैं.
बच्चे जब पिता को फिट देखते हैं और एक्सरसाइज या फिटनेस वर्कआउट करते देखते हैं तो खुद भी फिट रहने के लिए प्रेरित होने लगते हैं. अगर पिता आलस के चलते अपना वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ा लेते हैं और एक्सरसाइज (Exercise) वगैरह करने में कोताही करने लगते हैं.
पिता का घर के कामों को लेकर जिस तरह का रवैया होता है बच्चों में भी अक्सर वही रवैया देखने को मिलता है. अगर पिता घर के कामों में हाथ बंटाते हैं या फिर किसी काम के लिए मना नहीं करते तो बच्चे भी यही आदतें अपनाते हैं. लेकिन, अगर पिता का रवैया घर के कामों के प्रति अच्छा नहीं होता है या फिर वे हर काम से पल्ला झाड़ने लगते हैं तो बच्चे भी ऐसा ही करना शुरू कर देते हैं.