पिता को देखकर बच्चों में भी जरूर आ जाती हैं ये 5 आदतें, बड़े होने तक रहती हैं साथ

Parenting Tips: पापा को देखकर ही बच्चों में आती हैं कुछ आदतें. ये आदतें अच्छी या बुरी हो सकती हैं और बच्चों के साथ लंबे समय तक रहती हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Things Parents Learn From Father: ऐसे कई काम हैं जो बच्चे पिता से ही सीखते हैं.  

Parenting: पापा बच्चों के हीरो होते हैं. जब पापा ऑफिस से आते हैं तो बच्चे दौड़कर उनके पास अपने खिलौने या चीजें लेकर जाते हैं ताकि पापा से तारीफ सुन सकें. बच्चों के लिए पापा का कहा पत्थर की लकीर होता है और जो कुछ पापा करते हैं वही उन्हें सीखना और अपनाना होता है. इसी तरह पिता (Father) की कुछ अच्छी-बुरी आदतें भी होती हैं जिन्हें देखकर बच्चे भी यही काम करने लगते हैं. ऐसे में यह पिता की जिम्मेदारी हो जाती है कि वे अपनी आदतों (Habits) को अच्छा रखें जिससे बच्चे भी अच्छे काम करना सीख सकें और बेहतर इंसान बनें. यहां जानिए कौनसी हैं पिता की आदतें जिन्हें बच्चे अपने जीवन में ढाल लेते हैं और माता-पिता होने के नाते आपको किन आदतों का जायजा लेते रहना चाहिए. 

देर से सोकर जल्दी उठने की आदत सेहत के लिए है हानिकारक, शरीर को घेरने लगती हैं ये 6 दिक्कतें 

पिता से ये आदतें सीखते हैं बच्चे | Habits Children Learn From Father 

सम्मान करना 

जब बच्चे पिता को दूसरों का सम्मान करते देखते हैं तो उनमें भी सम्मान की भावना आने लगती है. लेकिन, अगर पिता दूसरे लोगों को सम्मान नहीं देते हैं और उनसे बदतमीजी से बात करते हैं तो बच्चों में भी यह आदत आने लगती है. 

Advertisement
आत्मविश्वास 

पिता के आत्मविश्वास से बच्चों में भी आत्मविश्वास (Confidence) की भावना आती है. वहीं, अगर बच्चे पिता को किसी के सामने झेंपते या झिझकते देखते हैं तो यह डर बच्चों में भी घर करने लगता है इसीलिए पिता का बच्चों के सामने कोंफिडेंट महसूस करना जरूरी कहा जाता है. 

Advertisement
दूसरों की बात सुनना 

अगर पिता में किसी की बात सुनने की क्षमता या कहें आदत ना हो तो बच्चे भी इसी तरह का व्यवहार अपनाने लगते हैं. अगर पापा मम्मी की बात नहीं सुनते तो बच्चे भी मम्मी की बात को अनसुना करने लगते हैं. 

Advertisement
फिटनेस एक्टिविटी 

बच्चे जब पिता को फिट देखते हैं और एक्सरसाइज या फिटनेस वर्कआउट करते देखते हैं तो खुद भी फिट रहने के लिए प्रेरित होने लगते हैं. अगर पिता आलस के चलते अपना वजन जरूरत से ज्यादा बढ़ा लेते हैं और एक्सरसाइज (Exercise) वगैरह करने में कोताही करने लगते हैं. 

Advertisement
घर के कामों के प्रति रवैया 

पिता का घर के कामों को लेकर जिस तरह का रवैया होता है बच्चों में भी अक्सर वही रवैया देखने को मिलता है. अगर पिता घर के कामों में हाथ बंटाते हैं या फिर किसी काम के लिए मना नहीं करते तो बच्चे भी यही आदतें अपनाते हैं. लेकिन, अगर पिता का रवैया घर के कामों के प्रति अच्छा नहीं होता है या फिर वे हर काम से पल्ला झाड़ने लगते हैं तो बच्चे भी ऐसा ही करना शुरू कर देते हैं. 

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ