स्मार्ट लोगों में अक्सर देखी जाती हैं ये 5 आदतें, बताइए क्या आप भी Smart People की गिनती में आते हैं 

Signs Of Smartness: ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें देखते ही सभी स्मार्ट कहने लगते हैं. जानिए किस तरह की आदतों को स्मार्ट व्यक्ति की पहचान कहा जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Habits Of Smart People: स्मार्ट लोगों की होती हैं ऐसी आदतें. 

Personality Development: किसी व्यक्ति के काम से, बातों और समझ से उसके स्मार्ट या समझदार होने का पता चलता है. जब कोई कथित स्मार्ट व्यक्ति हमें दिखता है तो उसकी आदतें और चाल-ढाल को हम अपनाने की कोशिश करने लगते हैं. हमें लगता है कि हो सकता है कि हम भी इसी तरह स्मार्ट नजर आने लगें. लेकिन, स्मार्टनेस (Smartness) एक दिन में आ जाने वाली कोई चीज नहीं है. व्यक्ति को निरंतर आगे बढ़ते हुए, पढ़कर, नई चीजें सीखकर अपने ज्ञान और समझ का दायरा बढ़ाना होता है. यहां कुछ ऐसी ही आदतों (Habits) का जिक्र किया जा रहा है जिनसे किसी व्यक्ति के स्मार्ट होने का पता चलता है. अगर आप में ये आदते हैं तो हो सकता है आप भी स्मार्ट हों बस आपको इसका एहसास नहीं हुआ होगा. 

क्लेंजर की तरह काम करता है लाल टमाटर, चेहरे पर लगाने के ये 4 तरीके जानिए और पा लीजिए निखरी त्वचा 

स्मार्ट लोगों की आदतें  | Habits Of Smart People 

प्रश्न करना 

स्मार्ट लोगों की आदत होती है कि वे प्रश्न पूछने से कभी नहीं झिझकते. प्रश्न पूछकर अपनी उलझन तो सुलझाई जाती ही है, साथ ही गलती करने की संभावना भी कम होती है. सही जवाब पता ना होने पर गलतियां करते रहना बेवकूफी है जबकि जवाब जानकर गलती ना दोहराना समझदारी की पहचान है. सवाल पूछते रहने से यह भी पता चलता है कि व्यक्ति जिज्ञासु है और जिज्ञासा भी स्मार्ट होने की निशानी है. 

Advertisement
सीखने की कोशिश 


जिस व्यक्ति को लगता है वह एकदम सही है, परफेक्ट है और उसे सब आता है, वह कम ही किसी नई चीज को सीख पाता है और नई चीजों की तरफ उसकी अप्रोच भी सही नहीं होती. लेकिन, समझदार व्यक्ति कभी अपने आत्मविश्वास को घमंड में तब्दील नहीं होने देता. वह नई चीजें सीखने (Learning) के लिए प्रयासरत रहता है और खुद को निपुण बनाता रहता है बिना यह जताए कि वह बाकी सबसे अलग या खास है. 

Advertisement
कुछ ना कुछ पढ़ते रहते हैं 

चाहे अखबार पढ़ना हो, किताबें हों या फिर कोई ब्लॉग, स्मार्ट लोगों की पहचान होती है कि वे अपना समय पढ़ने-लिखने में भी लगाते हैं. किसी भी काम को बेहतर तरीके से करने के लिए कुछ ना कुछ पढ़ते रहना अच्छा होता है. इससे नई चीजें सीखने और समझने को मिलती हैं और साथ ही दिमाग की कसरत हो जाती है सो अलग. 

Advertisement
अपनी समझदारी पर नहीं करते घमंड 


अपनी ही तारीफ करते रहना और खुद को स्मार्ट कहते रहना समझदारी (Intelligence) की पहचान नहीं है. ऐसे व्यक्ति समझदारी को अहम नहीं मानते और ना ही उसका प्रचार-प्रसार करते हैं. समझदार व्यक्ति समझदारी का इस्तेमाल करता है उसकी बढ़ाई नहीं. 

Advertisement
दूसरों की जिंदगी में दखल ना देना 

समझदार व्यक्ति की एक पहचान है कि वह अपने ही कामों में और जिंदगी में इतना मग्न रहता है कि उसे दूसरे लोगों और दूसरी चीजों से फर्क नहीं पड़ता. इन लोगों के पास अपनी ही जिंदगी में व्यस्तता रहती है और नहीं भी रहती तब भी किसी और की जिंदगी में तांकाझांकी इन्हें पसंद नहीं होती. 

रोजाना झड़ रहे बालों ने छीन लिया है चैन तो ये देसी उपाय आएंगे काम, Hair Fall को कह दीजिए अलविदा

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story
Topics mentioned in this article