खाली पेट कभी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, बिगड़ सकती है तबीयत और गड़बड़ा जाता है पाचन 

Bad Foods For Stomach: बहुत से फूड्स खाली पेट खाने पर एसिडिटी का कारण बनते हैं. ऐसे में इन फूड्स को खाली पेट ना खाने में ही समझदारी होती है. यहां जानिए इनके नाम. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Foods To Avoid On Empty Stomach: कुछ फूड्स को खाली पेट खाने से करना चाहिए परहेज. 

Unhealthy Foods: कहते हैं पेट स्वस्थ तो सब स्वस्थ. दिनभर में हम जो कुछ खाते हैं उसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है. वहीं, सुबह के समय हमारा पेट एकदम खाली रहता है. इस समय खाली पेट (Empty Stomach) में यदि कुछ गलत-सलत खा लिया जाए तो पेट में दर्द, गैस और एसिडिटी आदि की दिक्कत हो सकती है. कई हेल्दी फूड्स भी ऐसे होते हैं जिन्हें सुबह के समय खाने से परहेज करना चाहिए. यहां जानिए वो कौनसे फूड्स हैं जिन्हें सुबह या शाम कभी भी खाली पेट खाने से बचना चाहिए जिससे यह पेट को खराब ना करें और पाचन में दिक्कत ना आए. 

रात के समय इस एक तेल को चेहरे पर लगा लिया, तो अगले पूरे दिन चेहरा नजर आएगा चमकता हुआ 

खाली पेट ना खाए जाने वाले फूड्स | Foods To Avoid Eating On Empty Stomach 

चाय 

अनेक लोगों की सुबह चाय (Chai) के बिना होती ही नहीं है. लेकिन, चाय और कॉफी पीने पर पेट में गैस बन सकती है. खाली पेट चाय पीने पर एसिडिटी भी हो सकती है. ऐसे में चाय को खाली पेट पीने के बजाय इसके साथ कुछ खा लेना चाहिए या फिर कुछ खाने के बाद ही चाय पीनी चाहिए. 

Advertisement

हाउसवाइफ हैं तो इन 5 आसान तरीकों से घटा लीजिए वजन, नहीं जाना पड़ेगा जिम और ना करनी होगी डाइटिंग

Advertisement
टमाटर 

सेहत के लिए यूं तो टमाटर बेहद फायदेमंद होते हैं लेकिन इन्हें खाली पेट खाना सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है. टमाटर खाली पेट खाने पर ये पेट में एसिडिटी बनाने का कारण बनता है. इसीलिए इसे खाली पेट नहीं खाया जाता है. 

Advertisement
आलू के चिप्स 

भूख लगने पर खाने के लिए आलू के चिप्स खाने के बजाय कुछ और खाकर देखें. आलू के चिप्स में नमक जरूरत से ज्यादा होता है जो ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) को बढ़ा सकता है. ऐसे में खाली पेट आलू के चिप्स खाते रहने पर दिल की सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 

Advertisement
दही 

लैक्टिक एसिड से भरपूर दही यूं तो बेहद फायदेमंद होता है. लेकिन, दही के ये एसिडिक गुण पेट की एसिडिटी (Acidity) का कारण भी बन सकते हैं. इस वजन से दिन के किसी भी समय पेट खाली हैं तो दही का सेवन नहीं करना चाहिए. 

चटपटा नाश्ता 

कोई भी खाने की चीज जरूरत से ज्यादा तीखी और मसालेदार हो तो उसे खाली पेट खाने से परहेज करना जरूरी है. चटपटा नाश्ता जैसे समोसे, कचौड़ी, पकौड़े, चाउमीन, मोमोस या कुछ और खाली पेट ना खाया जाना ही बेहतर होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सानिया ने बताया कैसे शुरू हुआ फिल्म 'कटहल' की कहानी का सफर

Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan
Topics mentioned in this article