दही के साथ कभी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, सेहत और स्किन दोनों को होता है नुकसान

Foods To Avoid Eating With Curd: खानपान की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें साथ खाया जाए तो सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में यहां जानिए वो कौनसे फूड्स हैं जिन्हें दही के साथ खाने से खासा परहेज करने के लिए कहा जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dahi Ke Sath Kya Nahi Khana Chahiye: दही के साथ कुछ चीजों को खाने पर करना चाहिए परहेज. 

Bad Food Combinations: दही भारतीय खाने का एक अहम हिस्सा है. खासकर गर्मियों में दही को खानपान का हिस्सा जरूर बनाया जाता है. चाहे सुबह का नाश्ता हो या फिर दोपहर का लंच और रात का डिनर, दही (Curd) खाई जाती है. दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं और इसे खाने पर पाचन बेहतर होता है, इम्यूनिटी मजबूत बनती है, हड्डियों को मजबूती बनती है और मोटापा कम होने में भी दही के फायदे नजर आते हैं. दही (Dahi) को सादा खाना यूं तो सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन इसे कुछ चीजों के साथ खाने पर सेहत को नुकसान हो सकता है. यहां जानिए दही को किन चीजों के साथ खाने से परहेज करना चाहिए. 

क्या नमक के पानी में भिगोकर रखनी चाहिए सब्जियां? जानिए इसके क्या हो सकते हैं प्रभाव

दही को किन चीजों के साथ नहीं खाना चाहिए | Foods To Avoid Eating With Curd 

फलों के साथ 

दही को फलों के साथ खाने से परहेज की सलाह दी जाती है. दही को अगर फलों के साथ खासकर संतरा, ग्रेपफ्रूट, अनानास या कीवी के साथ खाया जाए तो पाचन खराब हो सकता है. आयुर्वेद के अनुसार यह फूड कोंबिनेशन (Food Combination) अच्छा नहीं होता है और इससे पेट खराब हो सकता है. 

चटपटी चीजों के साथ 

अक्सर ही दही को चटपटी चीजों के साथ खाया जाता है. चटपटी या मिर्च-मसालेदार चीजें पेट में गर्माहट पैदा करती हैं जबकि दही की तासीर ठंडी होती है. इन दोनों चीजों को साथ खाने पर पेट का बैलेंस बिगड़ता है और पाचन तंत्र को नुकसान होता है. इससे डाइजेस्टिव प्रोसेस में भी बाधा आने लगती है. 

Advertisement
मछली के साथ 

आयुर्वेद में मछली और दही (Fish And Curd) को साथ खाने से मनाही की जाती है. मछली और दही को साथ खाया जाए तो इससे डाइजेशन इंबैलेंस हो सकता है. इसीलिए पाचन संबंधी दिक्कतों से बचने के लिए मछली और दही को साथ नहीं खाया जाता है. 

Advertisement
अंडे के साथ

खानपान में अंडे और दही को साथ शामिल करने से बचा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों ही फूड्स प्रोटीन से भरपूर होते हैं. ऐसे में इन्हें साथ खाने पर पचाने में दिक्कत हो सकती है. 

Advertisement
टमाटर के साथ 

दही को टमाटर के साथ खाने पर मना किया जाता है. खानपान में दही और टमाटर शामिल करने पर अपच की दिक्कत हो जाती है. इससे पेट फूलने (Bloating) और पेट में गैस बनने जैसी परेशानियों से भी दोचार होना पड़ता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Police Attacked: कहीं मारपीट... कहीं पुलिसवाले की हत्या, कौन देगा जवाब | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article