इन 5 फूड्स को खाते हैं तो समय से पहले त्वचा हो जाएगी बूढ़ी, स्किन डॉक्टर ने दी चेतावनी 

Foods That Speed Up Aging: ऐसे कुछ फूड्स हैं जो स्किन के एजिंग प्रोसेस को बढ़ा देते हैं. ऐसे में डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए कौनसे हैं ये फूड्स जिन्हें खाने पर स्किन को नुकसान होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Foods That Make You Look Older: जानिए किन चीजों को खाने पर त्वचा पर आने लगता है बुढ़ापा. 

Skin Care Tips: खानपान में अक्सर ही उन फूड्स को शामिल किया जाता है जिन्हें खाने पर त्वचा की सेहत अच्छी रहे. लेकिन, अगर खानपान अच्छा नहीं होगा तो इसका असर सीधा त्वचा पर पड़ता है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनके सेवन से त्वचा समय से पहले बूढ़ी हो सकती है यानी इन फूड्स से स्किन का एजिंग प्रोसेस बढ़ जाता है. इसी बारे में बता रही हैं डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सुगन्या नायडू. डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) का कहना है कि ऐसे कुछ फूड्स हैं जो स्किन को समय से पहले बूढ़ा बना सकते हैं और इसीलिए इन्हें खाने से परहेज करना जरूरी है. चलिए डर्मेटोलॉजिस्ट से ही जानते हैं कौनसे हैं ये फूड्स. 

बालों की सफेदी को करना है रिवर्स तो डॉक्टर से जानिए किन 2 हरी चीजों के जूस से दिखेगा असर, काले होने लगेंगे बाल 

किन फूड्स को खाने पर त्वचा हो जाती है बूढ़ी | Foods That Make Your Skin Look Older 

शुगर 

ड्रर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि शुगर कोलाजन को ब्रेक करने का काम करती है. इससे स्किन की कसावट कम होना शुरू हो जाती है और स्किन ढीली और मुरझाई दिखने लगती है. जैसे अगर आप कपकेक्स खाते हैं तो त्वचा पर झुर्रियां (Wrinkles) पड़ सकती हैं. इससे माथे पर भी फाइन लाइंस दिखना शुरू हो जाती हैं. 

Advertisement
वाइट ब्रेड और पास्ता 

वाइट ब्रेड और पास्ता जैसे हाई ग्लाइसेमिक फूड्स ब्लड इंसुलिन को बढ़ाते हैं और कोलाजन को ब्रेक करने का काम करते हैं. वाइट ब्रेड के टोस्ट वगैरह खाते हैं तो स्किन की इलास्टिसिटी कम होने लगती है. 

Advertisement
नमकीन स्नेक्स 

हम सभी आयदिन नमकीन स्नैक्स वगैरह खूब खाते हैं. ये नमकीन स्नैक्स सोडियम से भरपूर होते हैं और एक्सेसिव सोडियम वॉटर रिटेंशन का काम करता है जिससे चेहरे पर थकान नजर आती है और स्किन पफी यानी फूली हुई दिखती है. 

Advertisement
Advertisement
एल्कोहल 

एल्कोहल का सेवन आपकी त्वचा को डिहाइड्रेट करता है और रक्त धमनियों को डाइलेट करता है जिससे त्वचा पर रेडनेस और डलनेस नजर आती है. एल्कोहल के कारण स्किन पर ड्राइनेस बनी रहती है. 

ट्रांस फैट्स 

ट्रांस फैट्स प्रोसेस्ड फूड्स में होता है. ट्रांस फैट्स त्वचा पर फ्री रेडिकल्स को बढ़ाते हैं और एजिंग साइंस (Aging Signs0 को बढ़ाते हैं. इससे त्वचा पर झुर्रियां भी बढ़ जाती हैं. 

Featured Video Of The Day
Waqf Law पर केंद्र सरकार ने Supreme Court को दिया 1300 पन्नों का हलफनामा, जानें कोर्ट से क्या कहा ?
Topics mentioned in this article