मैल जमने के कारण काले दिखने लगे हैं पैर तो लगाकर देखें ये 5 चीजें, गंदगी का चुटकियों में हो जाएगा सफाया 

Black Foot Home Remedies: पैरों पर कई कारणों से गंदगी जम सकती है. अगर आप भी पैरों के इस मैल और कालेपन से परेशान हैं तो यहां दिए गए नुस्खे आपके बड़े काम आएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Dirty Foot Remedies: इस तरह छुड़ाएं पैरों से गंदगी. 

Foot Care: हमारे पैर हमें कहां-कहां नहीं लेकर जाते, कभी धूल-मिट्टी में, कभी पानी में, कभी कू़ड़े में तो कभी घास-फूस में जिस चलते उनपर गंदगी और मैल (Dirt) जमना भी बेहद आम है. अब रोजाना बाहर चप्पल या सैंडल्स पहनकर आने-जाने में भी पैरों का बुरा हाल होना लाजिमी है. इसके अलावा धूप की मार पड़ती है सो अलग. अब ऐसे में आपके पैरों भी गंदे या कहें काले (Black Feet) दिखने लगे हैं तो घर पर भी आप कुछ तरीकों से इनकी अच्छीखासी सफाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा जद्दोजहद नहीं करनी है बल्कि नीचे दिए गए तरीकों में से इक्का-दुक्का तरीका अपनाना होगा जो आपके पैरों को पेडिक्योर (Pedicure) की तरह साफ कर देगा. 

घर की सिर्फ 3 चीजों से रुक सकता है बालों का झड़ना, Hair Fall की दिक्कत से नहीं पड़ेगा जूझना

गंदे पैरों की सफाई करने के नुस्खे | Home Remedies For Dirty Feet 

दही और ओट्स 

एक कटोरी लेकर उसमें तकरीबन 3 चम्मच भरकर ओट्स (Oats) डालिए और गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए जरूरत के हिसाब से दही मिला लीजिए. अब इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डालिए. दोनों को अच्छी तरह मिलाने के बाद पैरों पर कुछ देर मलिए और उसके बाद मास्क (Foot Mask) की तरह लगा रहने दें. इसे पैरौं से 12 से 15 मिनट के बाद धो लीजिए. यह पैरों से डेड स्किन सेल्स हटाने का एक अच्छा तरीका है. इसे धो लेने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. 

Advertisement

बेसन और दही 


पैरों से मैल हटाने का यह एक अच्छा नुस्खा है. इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच बेसन (Besan) लें और आधा कप के करीब दही लेकर मिला लें. अब इसमें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को आपको पैरों पर आधे घंटे के करीब लगाकर रखना है. इसके बाद पानी से हल्के हाथ से मलते हुए इस पेस्ट को छुड़ा लें. 

Advertisement

आलू और नींबू 

मैल या पैरों से पिग्मेंटेशन छुड़ाने के लिए आलू और नींबू का इसलिए इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि इन दोनों में ही प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा को साफ करने के लिए अच्छे हैं. एक कटोरी में नींबू का रस (Lemon Juice) और आलू का रस बराबर मात्रा में मिला लें. इस रस को रूई की मदद से पैरों पर अच्छी तरह लगा लें. 15 से 20 मिनट रखने के बाद पैरों को ठंडे पानी से धो लें, आपको असर जरूर नजर आएगा. 

Advertisement

हल्दी और बेसन 


हल्दी को उसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. जितनी सेहत के लिए हल्दी अच्छी कही जाती है उतना ही अच्छा असर इसका स्किन पर भी दिखता है. हल्दी का पैरों को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक चम्मच बेसन में एक छोटा चम्मच भरकर हल्दी डालें. इसमें एक चम्मच भरकर शहद भी मिलाया जा सकता है. पेस्ट बनाकर पैरों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. 

Advertisement

पपीता और शहद 


पपीते में भी ब्लीचिंग गुण होते हैं जिस चलते यह मैल छुड़ाने के साथ ही स्किन को चमक भी देता है. एक कटोरी में पैरों के अनुसार पपीते का गूदा लेकर उसमें एक चम्मच भरकर शहद (Honey) डाल लीजिए. इसके बाद दोनों को अच्छे से मिलाकर मिश्रण बनाइए. इस तैयार मिश्रण को पैरों के कोने-कोने में लगाकर 20 से 25 मिनट रखिए और फिर ठंडे पानी से धो लीजिए. 

चेहरे पर दिखने वाली झाइयों को दूर कर सकता है यह एक नुस्खा, बेदाग नजर आएगी आपकी त्वचा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ब्रह्मास्त्र स्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई से रवाना

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Devendra Fadnavis के पास रहेगा गृह मंत्रालय | Maharashtra Cabinet Portfolio
Topics mentioned in this article