चेहरे पर एक्ने और फुंसियां दिखने लगी हैं, तो ये 5 फेस पैक्स क्लियर कर सकते हैं स्किन, देख लीजिए लगाकर 

Acne Home Remedies: त्वचा पर अक्सर ही एक्ने और पिंपल्स होने लगते हैं. ऐसे में घर पर आसानी से कुछ फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Face Packs For Acne: कुछ फेस पैक्स से दूर होगी फोड़े-फुंसियों की दिक्कत. 

Skin Care: त्वचा पर एक्ने होना एक ऐसी दिक्कत है जिससे बहुत से लोगों को दोचार होना पड़ता है. खासकर लड़कियों के चेहरे पर हार्मोनल इंबैलेंस के कारण एक्ने (Acne) की दिक्कत हो जाती है. एक्ने यानी लाल फुंसियां और दाने ज्यादातर गाल और माथे पर निकलते हैं. इन्हें कम करने के लिए आमतौर पर लगाए जाने वाले फेस पैक्स के बजाय एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर फेस पैक्स लगाने पर बेहतर असर नजर आता है. ऐसे में यहां जानिए एक्ने और पिंपल्स (Pimples) को कम करने के लिए घर पर कौन-कौनसे फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं जिससे त्वचा निखरी हुई और बेदाग नजर आने लगे. 

पतले बालों को घना बना सकती है दालचीनी, बस इन 4 तरीकों से इसे लगाना होगा सिर पर

एक्ने और पिंपल्स के लिए फेस पैक्स | Face Packs For Acne And Pimples 

एलोवेरा फेस पैक 

एलोवेरा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है और त्वचा को इरिटेशन से दूर रखता है. एक्ने पर एलोवेरा का फेस पैक (Aloevera Face Pack) लगाया जाए तो इससे दिक्कत कम होने लगती है. फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जैल में थोड़ा सा शहद और चुटकीभर दालचीनी का पाउडर मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 12 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. हफ्ते में एक बार यह फेस पैक लगाया जा सकता है. 

केले का फेस पैक 

केले के फेस पैक्स (Banana Face Pack) से चेहरे पर निखार आ जाता है. केले का फेस पैक से स्किन की इंफ्लेमेशन कम होती है और इरिटेशन कम होने में भी असर नजर आता है. केले का फेस पैक बनाने के लिए आधा कप दही में चुटकीभर हल्दी और आधा केला पीसकर डालें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. एक्ने से बैक्टीरिया भी हटता है. 

Advertisement
नीम का फेस पैक 

एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर इस फेस पैक से स्किन डिटॉक्स होती है. फेस पैक बनाने के लिए नीम, शहद और गुलाबजल का इस्तेमाल किया जाता है. नीम के पत्तों को पीसकर पतला पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट में शहद और गुलाबजल मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ करें. एक्ने कम होने में मदद मिलती है. 

Advertisement
मुल्तानी मिट्टी और हल्दी 

इस फेस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में चुटकीभर हल्दी और थोड़ा सा चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. पानी या गुलाबजल से पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें. स्किन निखर जाएगी. 

Advertisement
ओटमील और शहद 

ओटमील के फेस पैक से पिंपल्स की दिक्कत कम हो सकती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मट ओटमील में एक चम्मच शहद और थोड़ा सा पानी मिलाकर फेस पैक बना लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Earthquake BREAKING: भूकंप से दहल गए Thailand और Myanmar, ढह गई इमारत, खौफ में भागे लोग | Bangkok
Topics mentioned in this article