पानी में मिलाकर पी लीं ये 5 चीजें तो नेचुरली निखर जाएगी स्किन, त्वचा की चमक देखते ही बनेगी 

Glowing Skin Home Remedies: रसोई की ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें पानी में डालकर पिया जाए तो स्किन अंदरूनी रूप से निखरने लगती है. इन डिटॉक्स वॉटर से सेहत भी अच्छी रहती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Detox Water For Glowing Skin: त्वचा निखार देते हैं ये डिटॉक्स वॉटर. 

Skin Care: त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए ना सिर्फ बाहरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल फायदेमंद होता है बल्कि घर की भी ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनके सेवन से त्वचा अंदरूनी रूप से बेहतर बनती है. यहां भी रसोई की कुछ ऐसी ही चीजों का जिक्र किया जा रहा है जो चेहरे को निखारने (Glowing Skin) में कमाल का असर दिखाती हैं. इन चीजों को पानी में मिलाकर पीने पर शरीर से गंदे टॉक्सिंस निकलते हैं और शरीर डिटॉक्स होता है, वजन कम होने में असर नजर आता है, चेहर पर चमक नजर आती है और त्वचा पर निकलने वाले फोड़े-फुंसियों की दिक्कत भी दूर हो जाती है. जानिए पानी में किन-किन चीजों को मिलाकर बनाया जा सकता है डिटॉक्स वॉटर. 

Long Hair: लंबे बाल पाने के लिए इस हरे पानी से धोना शुरू कर दीजिए बाल, काले और घने होने लगेंगे हेयर 

निखरी त्वचा के लिए डिटॉक्स वॉटर | Detox Water For Glowing Skin 

पानी में नींबू डालना 

रोजाना एक गिलास पानी में नींबू का रस निचोड़कर या फिर नींबू का टुकड़ा डालकर पीने पर अच्छा डिटॉक्स वॉटर तैयार हो जाता है. इस डिटॉक्स ड्रिंक (Detox Drink) को पीने पर शरीर को विटामिन सी और नमी मिल जाती है. इस पानी से स्किन पर कोलाजन का प्रोडक्शन भी बढ़ता है. 

Advertisement

बालों पर इस तरह लगाना शुरू कर दिया विटामिन ई, तो इन 3 हेयर प्रोब्लम्स से मिल जाएगी निजात 

खीरे वाला पानी 

आप अपनी पानी की बोतल में खीरे के टुकड़े डालकर अपने साथ ऑफिस लेकर जा सकते हैं. इस पानी से शरीर को हाइड्रेशन मिलता है जिससे रूखी-सूखी त्वचा की दिक्कत भी दूर हो जाती है. इस पानी को पीने पर चेहरे पर निखार बना रहता है. 

Advertisement
सेब के सिरके का पानी 

सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) त्वचा को निखारने में तो असरदार है ही, साथ ही इसका पानी पीने पर शरीर शेप में आने लगता है. सेब के सिरके वाला पानी बनाने के लिए एक गिलास पानी में 2 चम्मच सेब का सिरका और एक चम्मच शहद मिलाकर मिक्स कर लें. इस पानी को रोजाना पिया जाए तो चेहरे पर एक्ने और फोड़े-फुंसी की दिक्कत नहीं होती है. 

Advertisement
संतरे वाला पानी 

एक से डेढ़ लीटर पानी में एक बड़े संतरे को काटकर डाल लें. इसमें एक अदरक के टुकड़े को भी घिसकर डालें. बस तैयार है आपका डिटॉक्स वॉटर. इस पानी को रोजाना पिएं या इसे एक दिन छोड़कर पीना शुरू करें. शरीर से टॉक्सिंस निकलेंगे और त्वचा पर चमक नजर आएगी सो अलग. 

Advertisement
हल्दी से बनाएं डिटॉक्स वॉटर 

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी का सौंदर्य बढ़ाने में कई तरह से इस्तेमाल होता है. ऐसे में हल्दी का पानी पीकर त्वचा पर निखार लाया जा सकता है. इस पानी को तैयार करने के लिए 2 से 3 कप पानी लें और उसमें कच्ची हल्दी (Raw Turmeric) को काटकर डाल लें. अब इस पानी में 2 से 3 चम्मच नींबू के रस की डालें और स्वाद के लिए थोड़ा शहद मिला लें. इस पानी को पीने पर त्वचा चमकने लगती है. 

Featured Video Of The Day
UAE में इसरायली रब्बी की हत्या, इजरायल ने बताया आतंकी हमला | International Media Headlines
Topics mentioned in this article