घटाना चाहते हैं वजन तो इन 6 सब्जियों का जूस पीना कर दीजिए शुरू, पिघलने लगेगी जिद्दी चर्बी

Weight Loss Juice: जो लोग मोटापे से परेशान हैं और वजन घटाना चाहते हैं वे अपनी डाइट में सब्जियों के जूस शामिल कर सकते हैं. इन जूस को पीने पर तेजी से वेट लॉस करने में मदद मिलती है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Vegetable Juice For Weight Loss: जानिए किन सब्जियों का जूस पीने पर कम होता है वजन. 

Fat Burning Juice: वजन कम करने की बात होती है तो चाहे आप कितनी ही एक्सरसाइज कर लें लेकिन जबतक डाइट कंट्रोल नहीं की जाएगी तबतक वजन कम होता नहीं दिखेगा. ऐसे में खानपान में कई छोटे-मोटे बदलाव किए जाते हैं. डाइट में सब्जियों के जूस (Vegetable Juice) शामिल करना भी वजन घटाने में बेहद कारगर हो सकता है. बात जब वेट लॉस की आती है तो फलों से ज्यादा सब्जियों के जूस प्रभावी होते हैं. सब्जियों के जूस में लो कैलोरी होती है, फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, इनसे शरीर को हाइड्रेशन मिलता है और साथ ही ये पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. ऐसे में यहां जानिए वो कौनसी सब्जियां हैं जिनके जूस पीने पर वजन कम (Weight Loss) होने लगेगा और बैली फैट भी पिघलना शुरू हो जाएगा. इन जूस को अपनी डेली डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. 

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताई खानपान से जुड़ी 3 बड़ी गलतियां, इन आदतों को छोड़ने की दी सलाह 

वजन घटाने के लिए सब्जियों का जूस | Vegetable Juice For Weight Loss 

पालक का जूस 

पालक का जूस विटामिन ए, सी, आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है. यह हाई फाइबर जूस है जिसमें कैलोरी कम होती है. ऐसे में इस जूस को पीने पर पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और एक्सेस फूड इंटेक कम होने लगता है. पालक के पत्तों में थोड़ा खीरा और अदरक डालकर इस जूस को तैयार करें. स्वाद के लिए नमक और काली मिर्च डाल लें. 

गाजर का जूस 

विटामिन और हेल्दी खनिजों से भरपूर इस जूस को पीने पर वजन तो कम होता ही है, साथ ही आंखों को भी इसके फायदे मिलते हैं. गाजर का जूस (Carrot Juice) फाइबर से भरपूर होता है. लो कैलोरी होने के चलते यह वेट लॉस डाइट का हिस्सा बनाने के लिए परफेक्ट है. 

Advertisement
चुकुंदर का जूस 

चुकुंदर के जूस को वजन घटाने के लिए पिया जा सकता है. इस जूस से शरीर को विटामिन, फोलेट और पौटेशियम के साथ ही आयरन की भरपूर मात्रा मिलती है. इससे सेहत अच्छी रहती है और मोटाबॉलिज्म बूस्ट होने में मदद मिलती है सो अलग. फाइबर से भरपूर इस जूस को पीने पर वजन कम होने में असर दिखता है. 

Advertisement
टमाटर का जूस

विटामिन सी, पौटेशियम और लाइकोपीन जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर टमाटर का जूस (Tomato Juice) वजन कम करने में असरदार होता है. इस जूस को बनाने के लिए 2 से 3 टमाटर के साथ ही एक खीरा लें. इसमें नींबू का रस निचोड़ें, नमक और काली मिर्च डालें और जूस तैयार करें. इसे पीने पर शरीर अंदर से डिटॉक्स हो जाता है. 

Advertisement
करेले का जूस 

बहुत से लोग करेले का जूस पीने पर मुंह बनाते हैं, लेकिन करेले का जूस वेट लॉस में प्रभावी होता है और सेहत को दुरुस्त रखता है. इससे शरीर को विटामिन सी, आयरन और पौटेशियम की अच्छी मात्रा मिलती है जो सेहत के लिए फायदेमंद होती है. इससे मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है. 

Advertisement
लौकी का जूस 

शरीर को डिटॉक्स करने के लिए और वजन घटाने के लिए लौकी का जूस पिया जा सकता है. लौकी के जूस से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और शरीर हाइड्रेटेड रहता है सो अलग. इस जूस का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें नींबू का रस और काला नमक डालकर पिएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Tomb Controversy: कब्र हटाने की मांग पर आज पूरे Maharashtra में VHP-बजरंग दल का प्रदर्शन