करी पत्ते के पानी से बाल धोने पर मिलते हैं 5 फायदे, जानिए इसे बनाकर Hair Wash करने का तरीका 

Curry Leaves Water: बालों की देखरेख में करी पत्ते भी बेहद अच्छे साबित होते हैं. यहां जानिए किस तरह बालों के लिए करी पत्ते का पानी फायदेमंद है और इसे कैसे लगाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Curry Leaves For Hair: बालों पर इस तरह करें करी पत्ते के पानी का इस्तेमाल. 

Hair Care: बालों को मुलायम, घना और लहराता हुआ सभी बनाना चाहते हैं लेकिन अक्सर बाल उलझे, झड़ते और बेजान रह जाते हैं. आपकी इसी दिक्कत को दूर करेगा करी पत्ता. हेयर केयर में आजकल करी पत्ते का खूब इस्तेमाल होने लगा है और आपको भी इससे अछूता नहीं रहना चाहिए. करी पत्ते बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित होते हैं और इन पत्तों का इस्तेमाल करना भी आसान है. हेयर वॉश (Hair Wash) में करी पत्ते का इस्तेमाल करने के लिए इसके पानी को बनाया जा सकता है. करी पत्ते का पानी (Curry Leaves Water) कुछ ही देर में बनकर तैयार हो जाता है जिससे सिर धोने पर बालों में चमक भी आती है. जानिए इस पानी के सभी फायदे यहां. 

गर्दन धूप से हो गई है काली और दिखने लगा है मैल, तो आज ही अपनाकर देखें ये 5 नुस्खे, साफ दिखने लगेगी Neck 

हेयर वॉश के लिए करी पत्ते का पानी | Curry Leaves Water For Hair Wash 


करी पत्ते का पानी बनाने के लिए 15 से 20 करी पत्तों (Curry Leaves) को पानी में उबालने के लिए रख दें. जब पानी उबलकर आधा हो जाए तो समझ जाएं कि आपका करी पत्ते का पानी तैयार है. इस पानी को ठंडा करें और फिर बालों को शैंपू करने के बाद इस पानी से धो लें. 

Advertisement

फ्रिज होगा कंट्रोल 


करी पत्ते के पानी को फ्रिजी हेयर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पानी फ्रिजी बालों को मुलायम बनाता है जिससे उन्हें संभालना आसान हो जाता है. साथ ही, इस पानी से बेजान बालों की दिक्कत दूर होती है. 

Advertisement

बाल होते हैं मजबूत 


करी पत्ते के पानी से बालों को मजबूती मिलती है. इस पानी से हेयर फाइबर मजबूत होते हैं जिससे बालों का झड़ना रुकता है. इस पानी में बीटा-केरोटीन और विटामिन बी की भी अच्छी मात्रा होती है जिससे बालों को पोषण मिलता है. 

Advertisement

काले रहते हैं बाल 


करी पत्ते का पेस्ट बनाकर बालों पर लगाया जाता है तो सफेद बालों से छुटकारा मिलने लगता है. इसी तरह करी पत्ते के पानी से नियमित तौर पर बाल धोते रहने से सफेद बालों की दिक्कत नहीं होती. इससे बालों को धीरे-धीरे काला होने में मदद भी मिल सकती है. 

Advertisement

डैंड्रफ रहता है दूर 

मौसम सर्दियों का हो और सिर पर डैंड्रफ (Dandruff) ना नजर आए ऐसा कम ही देखने को मिलता है. डैंड्रफ को दूर करने में करी पत्ते का पानी बेहद कारगर साबित होता है. इस पानी से डैंड्रफ और फ्लेकी स्किन बालों से निकल जाते हैं. 

हेयर डैमेज से बचते हैं 


बालों पर हम आयदिन तरह-तरह के केमिलकयुक्त पदार्थ लगाते रहते हैं, वहीं धूप, धूल और मिट्टी भी कुछ कम असर नहीं दिखाते. ऐसे में बालों को डैमेज होने से बचाए रखने में करी पत्ते का पानी अच्छा असर दिखाता है. कुछ-कुछ दिन के अंतराल पर इस पानी से सिर धोया जा सकता है. 

Dry Skin से परेशान हैं तो रात में सोने से पहले इन 5 चीजों को चेहरे पर लगा सकते हैं आप, स्किन को मिलेगी भरपूर नमी 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pune: गलती से लगा रिवर्स गियर तो पहली मंजिल से दीवार तोड़कर नीचे गिरी कार | Viral Video
Topics mentioned in this article