Black Tea से शरीर को मिलते हैं कई फायदे, इन 5 स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से मिलता है छुटकारा 

Black Tea Benefits: काली चाय सेहत से जुड़ी किन दिक्कतों को दूर करती है और किस तरह इसके सेवन से ज्यादा से ज्यादा फायदे मिल सकते हैं, जानिए यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Benefits of drinking black tea: सेहत के लिए फायदेमंद है काली चाय पीना. 

Healthy Drink: दुनिया में चाय पीने वालों की ना कभी कमी थी और ना ही अब है. सबसे ज्यादा चाय पीने वाले देशों में भारत का दूसरा स्थान है. यहां उगाई जाने वाली कुल चाय का 80 प्रतिशत हिस्सा भारत में ही पिया जाता है. काली चाय (Black Tea) की बात करें तो इसकी ज्यादातर किस्में असम, दार्जिलिंग, केन्या, नीलगिरी और नेपाल में उगाई जाती हैं. सेहत पर इस काली चाय का अच्छा असर देखने को मिलता है. जानिए किन स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों (Health Benefits) को दूर करने में काली चाय फायदेमंद साबित होती है. 

Weight Loss करने के लिए गेंहू की नहीं बल्कि इस आटे की रोटी होती है अच्छी, खाने पर घटने लगता है वजन

काली चाय पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Black Tea 


ब्लैक टी को इसके कड़क स्वाद और लंबी शेल्फ लाइफ के चलते जाना जाता है. इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट् पाए जाते हैं जो सेहत को एक या दो नहीं बल्कि कई फायदे देते हैं. कई लोग वर्काउट से पहले एनर्जी और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के लिए ब्लैक टी पीते हैं. निम्न इससे सेहत को मिलने वाले और भी कुछ फायदों की सूची दी गई है. 

वजन घटाने में असरदार 


ब्लैक टी पीने पर मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है जिसका असर वजन घटाने (Weight Loss) पर भी देखने को मिलता है. इसमें पाए जाने वाले फ्लेवेनॉइड्स वजन को नियंत्रित करने में कारगर हैं. 

ब्लड शुगर कम करने में असर 


डायबिटीज (Diabetes) के मरीज इस ब्लैक टी को पी सकते हैं. कई स्टडीज में ब्लड शुगर कम करने में ब्लैक टी को कारगर माना गया है. इसके साथ ही, इस चाय को पीने पर ब्लड शुगर के अचानक से बढ़ जाने का खतरा भी कम हो जाता है. आप दिन में 1-2 कप ब्लैक टी बेझिझक पी सकते हैं. 

दिल की सेहत के लिए 


ब्लैक टी पीने पर शरीर का बैड कॉलेस्ट्रोल (Black Tea) कम होने में मदद मिलती है जिससे दिल की सेहत पर अच्छा असर पड़ता है. बड़ा हुआ कॉलेस्ट्रोल दिल के रोगों का कारण बनता है जिससे हार्ट अटैक और कार्डियाक अरेस्ट तक की नौबत आ जाती है. इस चाय से शरीर में सुचारू रक्त प्रवाह होता है जो शरीर के अंगो और टीशूज तक पर्याप्त ऑक्सीजन पंहुचाता है. 

Advertisement

बुरे बैक्टीरिया को खत्म करना 


फ्लेवनॉइड्स और पोलीफेनोल्स से भरपूर ब्लैक टी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो शरीर से बुरे बैक्टीरिया को हटाकर आपको इंफेक्शंस की चपेट में आने से बचाते हैं. इसके साथ ही, बार-बार पसीना आना, शरीर में खुजली, लाल चकत्ते पड़ना और दानों की दिक्कत को भी यह चाय दूर करने में असरदार है. 

पाचन के लिए 


ब्लैक टी (Black Tea)  में पाए जाने वाले टैनिन और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाचन को दुरुस्त रखते हैं. इस चाय से पेट में गैस बनने जैसी दिक्कतें दूर होती हैं और दस्त से छुटकारा मिलता है. यह अच्छे गट बैक्टीरिया को बढ़ाने में भी मददगार है. 

Advertisement

एलोवेरा जूस को कब और किस तरह पीने पर शरीर को मिलता है फायदा और कैसे होती है सेहत बेहतर, जानें यहां

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

करवा चौथ 2022: पीले रंग की साड़ी में रवीना टंडन ने एक साथ मनाया करवा चौथ

Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिलने पर Rahul Gandhi ने कहा- Bihar में Double Engine Fail हुआ
Topics mentioned in this article