इन 5 एंटी-एजिंग फलों को खाना कर दिया शुरू तो चेहरे पर नहीं दिखेंगी झुर्रियां, स्किन जवां बनी रहेगी आपकी 

Anti Aging Fruits: खानपान अगर अच्छा हो तो त्वचा की सेहत भी अच्छी रहती है. त्वचा को हमेशा जवां बनाए रखने के लिए यहां बताए फलों को आप भी आसानी से बना सकते हैं खानपान का हिस्सा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fruits For Younger Looking Skin: त्वचा को जवां बनाए रखते हैं ये फल. 

Healthy Foods: फलों में कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. इन फलों में हेल्दी फैट्स भी होते हैं तो कई फल फाइबर के अच्छे स्त्रोत होते हैं. लेकिन, यहां उन फलों का जिक्र किया जा रहा है जिनके सेवन से त्वचा हमेशा जवां बनी रहती है. इन फलों (Fruits) को खाने पर त्वचा पर नजर आने वाली झुर्रियों और फाइन लाइंस की दिक्कत दूर होती है. ये फल त्वचा को एंटी-एजिंग गुण देते हैं जिससे अंदरूनी रूप से त्वचा की सेहत अच्छी रहती है और त्वचा हमेशा जवां नजर आती है. अगर आप भी अपने खानपान में इन फलों को शामिल करेंगे तो लंबे समय तक चेहरे पर उम्र के निशान नजर नहीं आएंगे. असल में खानपान अगर पोषक तत्वों से भरपूर नहीं होता है तो उसका असर सेहत और स्किन दोनों पर दिखता है. बुरा खानपान त्वचा को वक्त से पहले बूढ़ा कर देता है तो अच्छा खानपान त्वचा को लंबे समय तक जवां (Young Skin) बनाए रखने में असरदार होता है. ऐसे में यहां जानिए उन फलों के बारे में जिन्हें खाने पर त्वचा को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं और त्वचा जवां नजर आती है. 

कहीं आप भी तो नहीं करते हेलीकॉप्टर पैरेंटिंग, घटने लगता है बच्चे का कोंफिडेंस, नहीं बढ़ पाते आगे

जवां त्वचा के लिए एंटी-एजिंग फल | Anti-Aging Fruits For Younger Looking Skin 

संतरे 

सबसे अच्छे एंटी-ऑक्सीडेंट फूड्स में संतरा शामिल है. विटामिन सी से भरपूर संतरे कोलाजन के प्रोडक्शन में मदद करते हैं. वहीं, हाई एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा होने के संतरे (Orange) शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करते हैं. इसके अलावा, स्किन टाइटनिंग में भी संतरों का असर दिखता है. 

इन भूरे बीजों से 2 मिनट में बन जाता है वेट लॉस वॉटर, इस पानी से पिघलेगी जिद्दी से जिद्दी चर्बी 

Advertisement
पपीता 

पपीता एक ऐसा एंटी-एजिंग फूड है जो पूरे साल मिलता है. पपीते में विटामिन सी, फोलेट, विटामिन ए, मैग्नीशियम, पौटेशियम, कॉपर और विटामिन के की भी अच्छी मात्रा होती है. पपीते (Papaya) खाने पर स्किन की सेहत तो बूस्ट होती ही है, साथ ही झुर्रियां दूर रहती हैं. पपीता खाने के अलावा चेहरे पर लगाया भी जा सकता है. 

Advertisement
सेब 

कहते हैं रोजाना एक समय भी सेब खाया जाए तो डॉक्टर की जरूरत नहीं पड़ती है, बिल्कुल सही कहा जाता है. सेब (Apple) विटामिन ए, बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन सी के अच्छे स्त्रोत होते हैं. सेब खाने पर त्वचा अंदरूनी रूप से जवां बनने लगती है. 

Advertisement
ब्लूबेरीज 

विटामिन ए और विटामिन सी समेत ब्लूबेरीज में कई पोषक तत्व होते हैं. ब्लूबेरीज से त्वचा को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मिलते हैं. ऐसे में ब्लूबेरीज का सेवन करने पर त्वचा को जवां बने रहने में मदद मिलती है. आप ब्लूबेरीज को दही के साथ, स्मूदी के साथ या सलाद बनाकर भी खा सकते हैं. 

Advertisement
एवोकाडो 

एंटी-एजिंग फलों में एवोकाडो (Avocado) भी शामिल है. एवोकाडो से शरीर को फैटी एसिड्स मिलते हैं और यह विटामिन के, सी, ई, ए और बी का अच्छा स्त्रोत है. इसके अलावा एवोकाडो में पौटेशियम की भी अच्छी मात्रा होती है. रोजाना एवोकाडो खाने पर भी स्किन जवां बनी रहती है. 

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया | MetroNation@10
Topics mentioned in this article