मेथी की कॉफी पीने से क्या फायदे होते हैं? जानिए यहां पर

Fenugreek Coffee Benefits: मेथी की कॉफी पीने से पेट की गैस, एसिडिटी, कब्ज और अपच जैसी समस्याएं होती हैं. अगर आपको पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियां होती हैं तो आप रोजाना इसका सेवन कर सकते हैं. आइए जानते हैं मेथी के कॉफी के अन्य फायदे...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेथी की कॉफी पीने के फायदे
File Photo

Methi ki Coffee ke Fayde: अधिकतर भारतीयों की सुबह की शुरुआत चाय की प्याली से होती है. लोगों का मानन है कि चाय पीने से ताजगी आती है और बॉडी एक्टिव हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आदत सेहत के लिए काफी ज्यादा हानिकारक हो सकती है. सुबह खाली पेट चाय पीने से पाचन संबंधी समस्याएं, कमजोरी और हार्मोनल इंबैलेंस का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि सुबह चाय की जगह क्या बेहतर विकल्प हो सकता है? इसका जवाब है—मेथी की कॉफी. इसमें कैफीन नहीं होता लेकिन कॉफी जैसी सुगंध और स्वाद जरूर आता है. आज हम आपको मेथी की कॉफी के फायदे और बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं. इसकी जानकारी आयुर्वेदाचार्य शैलेश ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है. 

यह भी पढ़ें: मूंगफली का दूध पीने से क्या होता है? सद्गुरू ने बताया कैसे करें तैयार और क्या हैं फायदे

मेथे के कॉफी के फायदे

1. पाचन शक्ति में सुधार

मेथी की कॉफी पीने से पेट की गैस, एसिडिटी, कब्ज और अपच जैसी समस्याएं नहीं होती हैं. अगर आपको पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियां होती हैं तो आप रोजाना इसका सेवन कर सकते हैं.

2. ब्लड शुगर बैलेंस

मेथी में सॉल्युबल फाइबर होता है, जो ग्लूकोज के अवशोषण को धीमा करता है. डायबिटिज को कंट्रोल में रखने के लिए आप इस कॉफी का सेवन कर सकते हैं.

3. कोलेस्ट्रॉल और हार्ट हेल्थ

मेथी में मौजूद पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट LDL यानी बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करते हैं जिससे हार्ट हेल्दी होता है और दिल की समस्याओं का खतरा कम हो जाता है.

4. वेट कंट्रोल

मेथी की कॉफी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और भूख भी कम लगती है. ऐसे में अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो मेथी की कॉफी पीना शुरू कर सकते हैं.

5. सर्दी-जुकाम और कफ

सर्दियों में ज्यादातर लोग सर्दी-खांसी, कफ, जुकाम से परेशान रहते हैं. इन मौसमी बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए आप मेथी की कॉफी पी सकते हैं.

Advertisement
कैसे बनाएं मेथी की कॉफी?

मेथी की कॉफी बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है. इसके लिए आप 1–2 चम्मच मेथी दाने को हल्की आंच पर भून लें जब तक महक न आने लगे और रंग गहरा न हो जाए. इन दानों को ठंडा करके दरदरा पीस लें. अब 1 कप पानी में 1 चम्मच पाउडर डालकर 5–7 मिनट उबालें और छानकर पी लें. स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें आप दालचीनी, सौंफ या इलायची भी डाल सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को अपशब्द कहने पर सदन में हंगामा, Priyanka Gandhi ने कह दी ये बात| Parliament Winter Session
Topics mentioned in this article