मां को बेटे से कभी नहीं कहनी चाहिए ये 4 बातें, लाडले के मन पर लगती है गहरी चोट 

Parenting Tips: जाने-अनजाने मां अपने बेटे से ऐसी कई बातें कह देती हैं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए. ये बातें बेटे को दुख पहुंचाती हैं और उसके अंतर्मन पर गहरा असर भी पड़ता है. 

Advertisement
Read Time: 24 mins
Bad Parenting: कुछ बातें बेटे को कहने से करना चाहिए परहेज. 

Parenting Advice: बच्चे की परवरिश उसके जीवन को संवारने या निखारने में बड़ी भूमिका निभाती है. बच्चे को क्या सिखाया जा रहा है, उससे क्या बात कही जा रही है, क्या करने को बोल रहे हैं या किस तरह उसकी गलतियों पर माता-पिता (Parents) रिएक्ट करते हैं यह सबकुछ उसके भविष्य पर प्रभाव डालता है. बेटों के संदर्भ में खासकर यह बात सुनने में आती है कि उसका अच्छा-बुरा व्यवहार उसकी परवरिश की ही देन है.  मां-बेटे के रिश्ते की बात करें तो यह बेहद खास रिश्ता होता है, अक्सर कहा जाता है कि बेटा मां का लाडला होता है. ऐसे में मां (Mother) की परवरिश, मां का डांटना-डंपटना और प्यार करना सबकुछ बच्चे पर असर डालता है. कई बार मां बेटे (Son) को ऐसी बातें कहती हैं या ऐसी बातें कहकर, समझाकर उसे बड़ा करती हैं जो उसे बुरी तरह प्रभावित करती हैं. इन बातों को कहने से परहेज किया जाना जरूरी है. 

Advertisement

आंवले में इस चीज को मिलाकर बालों पर लगाना कर दें शुरू, Hair Growth पर रामबाण साबित होता है यह नुस्खा

मां को बेटे से नहीं कहनी चाहिए ये बातें 

लड़के रोते नहीं हैं 

बेटों को बचपन से सिखाया जाता है कि उनका रोना कमजोरी की निशानी है. बेटों की भावनाओं को अक्सर इस तरह की बातें कहकर दबा दिया जाता है. जब मां भी बेटे से यही कहती हैं तो वो खुद को टूटा हुआ महसूस करता है और उसे लगने लगता है कोई नहीं है जो उसे समझ सके. 

Advertisement

दिवाली पर निखरा हुआ चेहरा पाने के लिए लगा लीजिए इन फलों के फेस पैक्स, नहीं पड़ेगी फेशियल कराने की जरूरत 

Advertisement
तुम अपने भाई या बहन की तरह क्यों नहीं हो सकते 

बेटे की इस तरह की तुलना (Comparison) अक्सर ही देखने को मिलती है. बेटा अगर पढ़ाई में अच्छा नहीं है या कोई काम नहीं कर रहा है तो उसे यही कह दिया जाता है कि तुम अपने भाई या फिर बहन की तरह क्यों नहीं हो. इस तरह की तुलना बेटे को दुख पहुंचाती है. 

Advertisement
बैठे-बैठे खाता रहता है 

बेटा अगर कॉलेज जाने वाला हो, कॉलेज खत्म करके किसी परीक्षा की तैयारी में लगा हो या फिर कुछ समय बस सोचने समझने के लिए चाहता हो तो उसे इस तरह के ताने खूब दिए जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लड़कों (Boys) से उम्मीद की जाती है कि वही घर को चलाएंगे और उन्हें बस आगे बढ़ते रहना है, कभी रुकना नहीं है. चाहे बेटा ना जताए, उसके मन को इन बातों से ठेस लगती है. 

Advertisement
गलती तुम्हारी ही होगी 

अक्सर यही समझा जाता है कि गलती लड़के की ही होती है. चाहे उसका झगड़ा बहन से हो या फिर अपनी दोस्त से, आपका उसपर बिना किसी सबूत के दोषारोपण करना या फिर उसपर भरोसा ना करना उसे आहत करता है. बेटे को समझने की और उसकी बात सुनने की कोशिश करें और तब ही कोई फैसला लें. 

Club, Lebanon की Dancer और 'रात कली एक ख्वाब में आई' गाना बनने की कहानी | Bollywood गोल्ड

Featured Video Of The Day
Mathura Water Tank Collapsed: सिर्फ़ 3 साल पहले बनी पानी की टंकी ढह गई! हादसे में 2 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article