Parenting Tips: पैरेंट-टीचर मीटिंग (PTM) हर स्कूल में होती है. वहीं, जैसा कि नाम से समझा जा सकता है, इस मीटिंग में माता-पिता अपने बच्चों की टीचर से मिलते हैं. ऐसे में ये अपने लाडले की पढ़ाई और प्रोग्रेस को जानने का शानदार मौका होता है. हालांकि, मीटिंग में जाने के बाद अक्सर माता-पिता टीचर से सिर्फ एक सवाल पूछते हैं कि 'बच्चा कैसा कर रहा है?'
अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो बता दें कि बस इस एक सवाल से आपको अपने बच्चे की पढ़ाई की पूरी जानकारी नहीं मिल पाएगी. इससे अलग अगर आप वाकई जानना चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई में कहां खड़ा है, तो यहां हम आपको 4 सवाल बता रहे हैं. ये सवाल आपको अपने बच्चे की पढ़ाई और परफॉर्मेंस के बारे में सही जानकारी पाने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
PTM में पूछें ये 4 सवाल
सवाल नंबर 1- मेरा बच्चा किस सब्जेक्ट में अच्छा कर रहा है और किसमें उसे मेहनत करने की जरूरत है?इस सवाल का जवाब आपको सीधे शब्दों में मिलेगा. वहीं, जवाब जानने के बाद आप बच्चे के कमजोर विषय पर ध्यान दे पाएंगे. इससे अगली बार उसकी परफॉर्मेंस और बेहतर होगी.
बता दें कि हर बार केवल अच्छे नंबर ही जरूरी नहीं होते हैं. इससे अलग बच्चे में कॉन्फिडेंस होना भी बहुत जरूरी है. कई बार बच्चा नंबर तो अच्छे ले आता है लेकिन टीचर या अन्य बच्चों के सामने अपनी बात को ठीक तरीके से नहीं रख पाता है. इससे आत्मविश्वास की कमी और बढ़ने लगती है, जो आगे चलकर बच्चे के लाइफ में चुनौतियां बढ़ा सकती है.
सवाल नंबर 3- क्या बच्चे में कोई खराब आदत है या क्या वो कुछ ऐसा करता है जो उसे नहीं करना चाहिए?
टीचर से इस सवाल के जवाब से आप जान पाएंगे कि आपका बच्चा आपसे अलग किस तरह का बर्ताव करता है.
सवाल नंबर 4- क्या आप कुछ ऐसा सुझाव देंगे, जिससे घर पर भी बच्चे की मदद की जा सके?
टीचर बच्चे को अच्छे से समझते हैं. ऐसे में ये सवाल करने पर वे आपको ऐसे टिप्स दे सकते हैं, जो बच्चे को और बेहतर प्रोग्रेस करने में मदद कर सकते हैं.
ऐसे में अगली बार जब आप PTM में जाएं, तो इन 4 सवालों को जरूर पूछें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.