आंखों के नीचे पड़े काले घेरे के निशान 15 दिन में कर देंगी गायब, घर में मौजूद ये 4 चीजें 

Eye care tips : आप घरेलू नुस्खों से आंखों के काले घेरे को कम कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको 4 ऐसी चीजें बताने वाले हैं जिससे डार्क सर्कल 15 दिन कम हो जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ठंडा दूध भी (raw milk benefits) आंख के नीचे पड़े काले घेरे को कम कर सकता है.

Under eye dark circle : लैपटॉप पर ज्यादा देर काम करने, नींद ना आने या फिर तनाव के कारण आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं, जो दिखने में खराब लगता है. इसको कम करने के लिए कुछ लोग महंगी आई क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है आप घरेलू नुस्खों से आंखों के काले घेरे को कम कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको 4 ऐसी चीजें बताने वाले हैं, जिससे डार्क सर्कल 15 दिन में कम हो जाएंगे. जीभ पर दिखने वाले ये लक्षण देते हैं किडनी खराब होने के संकेत, आज ही चेक करें अपनी Tongue

आंख के काले घेरे कम करने के घरेलू नुस्खे

- इसके लिए आप एक कटोरी में आलू रस (potato juice) लीजिए फिर उसमें कॉफी पाउडर मिलाइए और अंत में गुलाब जल (rose water) मिक्स करके अच्छे से पेस्ट तैयार करें, फिर उसमें दो कॉटन बॉल भिगो दीजिए. अब आप इसे आंख के नीचे रख लीजिए 15 मिनट के लिए, फिर ठंडे पानी से धो लीजिए.

- ग्रीन टी बैग (Green tea bag) से भी आप अपने आंखों के नीचे पड़े काले घेरे को कम कर सकती हैं. बस आप टी बैग को  पानी में भिगोकर फ्रिज में रख दीजिए. फिर थोड़ी देर बाद आप 10 से 15 मिनट के लिए आंखों के नीचे टी बैग रख लीजिए. इससे आंखों की मसल्स को आराम मिलेगा. 

- ठंडा दूध भी आंख के नीचे पड़े काले घेरे को कम कर सकता है. दूध में मौजूद तत्व होते हैं, आंखों से जुड़ी समस्याओं में असरदार होता है. दूध में पहला लैक्टिक एसिड होता है, जो थकान से राहत देता है और दूसरा अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड, जो  काले घेरे और झुर्रियों को कम करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Controversy: फिलहाल तो कानून टल गया है कब तक रहेगी ईरान की महिलाओं को राहत? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article